नागौर. जिले में मारोठ थाना इलाके के भूणी गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को गांव में धरने पर बैठ गए.
वहीं, धरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके चलते आरोपी महिला और उसके परिजनों को धमका रहे हैं.
महिला और उसके परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण गांव में धरने पर बैठ गए और सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े करके रास्ता बंद कर दिया. सूचना मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर धरना खत्म करवाया.
पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
मारोठ थाना अधिकारी दिलीप सहल का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर उसके साथ घर में घुस कर मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाधिकारी के अनुसार महिला का कोर्ट में धारा 164 के तहत शुक्रवार को बयान करवाया जा रहा है. जिसके बाद बयान की कॉपी मिलने पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवा दिया गया है. बता दें कि भूणी गांव की एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 24 अक्टूबर को सुबह घर पर अकेली काम कर रही थी. इस दौरान रामनिवास, गिरधारी, महेश, रवि और पप्पू उसके घर में घुस गए और मारपीट करके लज्जा भंग की और दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बेटियां और पड़ोसी दौड़कर आए और उसे बचाया.