नागौर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. नागौर के राजकीय मिर्धा कॉलेज के कई छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर विश्वविद्यायल में प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
दरअसल, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय की ओर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून है. वहीं राजकीय मिर्धा कॉलेज से 12 वीं उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का कहना है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम देरी से जारी किया है. जिससे कई विद्यार्थी अभी भी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं. इसके चलते उन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक करने की मांग की है.
राजकीय मिर्धा कॉलेज के कई छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है कि 12वीं विज्ञान और कला वर्ग का परिणाम देरी से आने के चलते कई छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं.
छात्र नेता महेंद्र मेघवाल का कहना है कि अभी भी करीब 70 फीसदी 12वीं पास विद्यार्थी ऐसे हैं जो प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फार्म नहीं भर पाए हैं. उन्होंने प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून करने की मांग की है.