मकराना (नागौर). शहर के इकबालपुरा स्थित मदरसा नूरानी तालमुल कुरान माध्यमिक विद्यालय में लगभग 70 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते वितरित किए. यह कार्यक्रम नगर परिषद मकराना के वार्ड संख्या-27 के पार्षद शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत और खान ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया गया.
मदरसा प्रशासन की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद गहलोत ने कहा, कि मकराना शहर में जन सेवा के कार्यों को करने वालों की कोई कमी नहीं है. सिर्फ प्रेरित किये जाने की जरूरत है. उन्होंने मदरसा प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि इस मदरसा में अधिकांश बच्चे जरूरतमंद परिवारों के हैं, जिन्हें नि:शुल्क शिक्षा दिये जाने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने मदरसा प्रशासन को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर मदरसा नूरानी तालमुल कुरान माध्यमिक विद्यालय के सदर हाजी मंजूर अहमद भाटी ने मदरसा की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिये किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से रोशनी डाली.
पढ़ें- जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश
दूसरे वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और पार्षद के साथ ही खान ग्रुप के प्रति आभार जताया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद असफाक भाटी, मोहम्मद अकरम, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद इमरान, आरीफ अहमद, मोहम्मद आदिल सहित मदरसा के स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे.