ETV Bharat / state

नागौर: कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में एहतियात बरतने की हिदायत

कोरोना काल के बीच देवउठनी एकादशी के साथ ही बुधवार से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, लेकिन संक्रमण बढ़ने की चिंता भी है. मंगलवार को रियांबड़ी में एसडीएम ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और शादियों में बरते जाने वाले एहतियात को लेकर निर्देश जारी किए.

Ryambadi SDM meeting, wedding ceremony in Corona era
कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में एहतियात बरतने की हिदायत
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:56 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच देवउठनी एकादशी से शादियों का धूम-धड़ाका एक बार फिर शुरू हो रहा है, लेकिन शादी समारोहों में भीड़ इकट्ठी होने और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर सभी चिंतित हैं. ऐसे में शादी समारोहों में खास एहतियात बरतने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी जा रही है.

कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में एहतियात बरतने की हिदायत

मंगलवार को जिले के रियांबड़ी में एसडीएम सुरेश कुमार ने अधिकारियों की एक बैठक लेकर शादी समारोहों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. पंचायत समिति सभागार में हुई इस बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि शादी समारोह और चुनाव में कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के उपाय करने और सावधानी बरतने की जरूरत है.

उन्होंने कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना करने और शादी समारोहों में भीड़ इकट्ठी होने से रोकने के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष व धर्म गुरुओं से भी अपील की गई कि कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.

पढ़ें- राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

वहीं मेड़ता सिटी में नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली निकाली और कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना को लेकर आमजन से अपील की गई. नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच देवउठनी एकादशी से शादियों का धूम-धड़ाका एक बार फिर शुरू हो रहा है, लेकिन शादी समारोहों में भीड़ इकट्ठी होने और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर सभी चिंतित हैं. ऐसे में शादी समारोहों में खास एहतियात बरतने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी जा रही है.

कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में एहतियात बरतने की हिदायत

मंगलवार को जिले के रियांबड़ी में एसडीएम सुरेश कुमार ने अधिकारियों की एक बैठक लेकर शादी समारोहों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. पंचायत समिति सभागार में हुई इस बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि शादी समारोह और चुनाव में कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के उपाय करने और सावधानी बरतने की जरूरत है.

उन्होंने कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना करने और शादी समारोहों में भीड़ इकट्ठी होने से रोकने के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष व धर्म गुरुओं से भी अपील की गई कि कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.

पढ़ें- राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

वहीं मेड़ता सिटी में नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली निकाली और कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन की पालना को लेकर आमजन से अपील की गई. नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.