नागौर. जिले के क्रिकेट संघ में गुरुवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जब शिव शंकर व्यास के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुए पद पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी को संघ का नया अध्यक्ष चुन लिया गया.
डूडी नोखा से विधायक भी रहे हैं. कार्यकारिणी के शेष पदाधिकारी पहले की तरह अपने पदों पर बने रहेंगे. राजेंद्र सिंह सांदू सचिव, भवानीसिंह, गजेन्द्रसिंह व नसरुद्दीन उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह कोषाध्यक्ष, राजेश बिश्नोई, डॉ. अभिमन्यु सिंह और कैलाश चौधरी संयुक्त सचिव के पद पर बने रहेंगे.
पढ़ें: विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर
आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी के कारण हमेशा चर्चित रहा नागौर जिला क्रिकेट संघ अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इसका कारण है कि पूर्व योजना के तहत गुरुवार को जिला संघ ने अचानक उप चुनाव करवाकर डूडी को अध्यक्ष चुन लिया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम से मीडिया को दूर रखा गया. अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद डूडी जयपुर के लिए रवाना हो गए.