ETV Bharat / state

Rathore on CM Gehlot: राजेंद्र राठौड़ बोले- सीएम गहलोत को जिन विधायकों ने दी धमकी उनके क्षेत्रों को बनाया जिला - Rajendra Rathore attack on CM Ashok Gehlot

राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शनिवार (Rajendra Rathore in Nagaur) को नागौर के दौरे पर रहे. यहां कुचामन में मीडिया से रूबरू हुए राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

Rajendra Rathore attack on CM Ashok Gehlot
Rajendra Rathore attack on CM Ashok Gehlot
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:26 PM IST

विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

कुचामन (नागौर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब से प्रदेश में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है, तभी से ही सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार पर नए जिले बनाने को लेकर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को नागौर के कुचामन पहुंचे राज्य के पूर्व मंत्री व राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नए जिले बनाने पर सवाल खड़े किए हैं. राठौड़ ने अपने कुचामन दौरे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिला बनाने के लिए प्रशासनिक आधार को नजरअंदाज करके सिर्फ और सिर्फ सियासी आधार पर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने नए जिले बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि कोई मापदंड और पात्रता इस बारे में नहीं देखी गई. ऐसे में सरकार से जुड़े जिस विधायक या मंत्री ने धमकी दी, उनके क्षेत्रों को जिला बना दिया गया. राजेंद्र राठौड़ ने डीडवाना और कुचामन को मिलाकर बनाए गए नए जिले के बारे में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा और कहा कि अब यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर डीडवाना और कुचामन में से जिला मुख्यालय कहां बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें - New Districts in Rajasthan : सीएम गहलोत पर बरसे राठौड़, कहा- बिना हड्डी की जुबान से घोषणा कर रहे हैं

राठौड़ सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाए जाने पर वहां के लोगों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन और बंद के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ जिला बनने की पूरी पात्रता रखता है. बरसों से इसके लिए मांग भी की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में जिस तरह से मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार ने जिलों की बंदरबांट की है, उससे कांग्रेस को नुकसान ही होने वाला है. इसके साथ ही राठौड़ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पार्टी समयानुसार कमान परिवर्तन करते रही है. ऐसे में हर व्यक्ति पार्टी के लिए अहम है और हम सब मिलकर पार्टी के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

कुचामन (नागौर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब से प्रदेश में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है, तभी से ही सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार पर नए जिले बनाने को लेकर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को नागौर के कुचामन पहुंचे राज्य के पूर्व मंत्री व राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नए जिले बनाने पर सवाल खड़े किए हैं. राठौड़ ने अपने कुचामन दौरे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिला बनाने के लिए प्रशासनिक आधार को नजरअंदाज करके सिर्फ और सिर्फ सियासी आधार पर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने नए जिले बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि कोई मापदंड और पात्रता इस बारे में नहीं देखी गई. ऐसे में सरकार से जुड़े जिस विधायक या मंत्री ने धमकी दी, उनके क्षेत्रों को जिला बना दिया गया. राजेंद्र राठौड़ ने डीडवाना और कुचामन को मिलाकर बनाए गए नए जिले के बारे में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा और कहा कि अब यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर डीडवाना और कुचामन में से जिला मुख्यालय कहां बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें - New Districts in Rajasthan : सीएम गहलोत पर बरसे राठौड़, कहा- बिना हड्डी की जुबान से घोषणा कर रहे हैं

राठौड़ सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाए जाने पर वहां के लोगों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन और बंद के बारे में भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ जिला बनने की पूरी पात्रता रखता है. बरसों से इसके लिए मांग भी की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में जिस तरह से मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार ने जिलों की बंदरबांट की है, उससे कांग्रेस को नुकसान ही होने वाला है. इसके साथ ही राठौड़ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पार्टी समयानुसार कमान परिवर्तन करते रही है. ऐसे में हर व्यक्ति पार्टी के लिए अहम है और हम सब मिलकर पार्टी के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.