नागौर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर आ रहे हैं. यहां राजकीय स्टेडियम में पीएम चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सभा से पहले वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. इसको लेकर खरनाल में तैयारियां चल रही हैं. वहीं, पीएम के दौरे को देखते हुए प्रदेश सगंठन के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. इस सभा के जरिए पीएम मोदी नागौर की 10 विधानसभा सीटों को साधेंगे.
तैयारियों में जुटे प्रत्याशी : पीएम मोदी के दौरे को लेकर नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के साथ ही अन्य सभी प्रत्याशी भी तैयारियों में जुटे हैं, ताकि सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाई जा सके. दूसरी ओर संगठन से जुड़े लोग भी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इधर, पीएम के खरनाल जाने को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें - मरुधरा के रण में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह का अजमेर में रोड शो तो प्रियंका भरेंगी मेवाड़ में हुंकार
पीएम के दौरे को लेकर भाजपा में उत्साह : पीएम के नागौर में चुनावी सभा को लेकर भाजपा में उत्साह है. वहीं, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि सभा में लोगों की भीड़ एकत्रित करने की जिम्मेदारी संगठन के नेताओं और प्रत्याशियों को सौंपी गई हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच यह तीसरी सभा होने जा रही है. इससे पहले 9 नवंबर को पीएम ने उदयपुर में जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद बाड़मेर जिले के बायतू में 15 नवंबर को सभा को संबोधित किया था, इसके बाद अब शनिवार को पीएम नागौर में सभा करेंगे.