ETV Bharat / state

मकराना नगर परिषद के पैराफैरी क्षेत्रों का होगा विकास, रूपरेखा तैयार

मकराना नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र के विकास को लेकर नगर परिषद की ओर से प्रयास किया जा रहा है. मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने पैराफेरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए नए वार्डों के गठन की जानकारी दी है.

Makrana news, Paraphernalia areas,
मकराना नगर परिषद के पैराफैरी क्षेत्रों का होगा विकास
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 2:32 PM IST

मकराना (नागौर). नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र के विकास को लेकर नगर परिषद की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं. मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने पैराफेरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए नए वार्डों के गठन के साथ ही नगर परिषद में शामिल करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेशा अनुसार मकराना नगर परिषद के पैराफैरी क्षेत्रों के कुछ भागों को नगर परिषद के वार्ड में शामिल किए जाने का कार्य किया जाएगा. इससे पूर्व नगर परिषद द्वारा विभिन्न पैराफैरी क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक कार्य करवाए जाने को लेकर भी प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं.

नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी के द्वारा कुछ क्षेत्रों का चयन किया गया है और उन क्षेत्रों में सड़क नाली एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से पैराफैरी क्षेत्रों की प्रमुख 11 सड़कों के निर्माण के लिए कार्रवाई की जानी है. इसके लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से अनुशंसा की गई है. साथ ही गैसावत से यह भी मांग की गई है कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार से वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई जाए, ताकि क्षेत्रों का विकास हो सके.

भाटी ने बताया कि इन क्षेत्रों में सफाई, पानी, लाइट की व्यवस्था को लेकर भी नगर परिषद की ओर से आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद के अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक चर्चा भी की जा रही है और धरातल पर कार्य को लेकर स्थानीय लोगों से भी विचार विमर्श किया जाकर शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा. वहीं मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच प्रकाश भाकर से चर्चा करते हुए उपसभापति भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत जूसरी के कुछ क्षेत्रों को नगर परिषद में शामिल किया जाएगा और इसे नगर परिषद के नए वार्ड बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

साथ ही सरपंच ने नगर परिषद उपसभापति से आग्रह किया कि पंचायत के जो क्षेत्र नगर परिषद के पैराफैरी में आते हुए उनके विकास के लिए ग्राम पंचायत को बजट जारी करें, ताकि नगर परिषद से लगने वाले इलाकों में विकास के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाए. पंचायत स्तर विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत की होने वाली बैठकों में प्रस्ताव लिए जाएंगे और बजट आने पर पंचायत की ओर से भी मकराना नगर परिषद क्षेत्र से लगने वाले ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में विकास के कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाए जाएंगे.

मकराना (नागौर). नगर परिषद के पैराफेरी क्षेत्र के विकास को लेकर नगर परिषद की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं. मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने पैराफेरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए नए वार्डों के गठन के साथ ही नगर परिषद में शामिल करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेशा अनुसार मकराना नगर परिषद के पैराफैरी क्षेत्रों के कुछ भागों को नगर परिषद के वार्ड में शामिल किए जाने का कार्य किया जाएगा. इससे पूर्व नगर परिषद द्वारा विभिन्न पैराफैरी क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक कार्य करवाए जाने को लेकर भी प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं.

नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी के द्वारा कुछ क्षेत्रों का चयन किया गया है और उन क्षेत्रों में सड़क नाली एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से पैराफैरी क्षेत्रों की प्रमुख 11 सड़कों के निर्माण के लिए कार्रवाई की जानी है. इसके लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से अनुशंसा की गई है. साथ ही गैसावत से यह भी मांग की गई है कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार से वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई जाए, ताकि क्षेत्रों का विकास हो सके.

भाटी ने बताया कि इन क्षेत्रों में सफाई, पानी, लाइट की व्यवस्था को लेकर भी नगर परिषद की ओर से आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद के अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक चर्चा भी की जा रही है और धरातल पर कार्य को लेकर स्थानीय लोगों से भी विचार विमर्श किया जाकर शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा. वहीं मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच प्रकाश भाकर से चर्चा करते हुए उपसभापति भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत जूसरी के कुछ क्षेत्रों को नगर परिषद में शामिल किया जाएगा और इसे नगर परिषद के नए वार्ड बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

साथ ही सरपंच ने नगर परिषद उपसभापति से आग्रह किया कि पंचायत के जो क्षेत्र नगर परिषद के पैराफैरी में आते हुए उनके विकास के लिए ग्राम पंचायत को बजट जारी करें, ताकि नगर परिषद से लगने वाले इलाकों में विकास के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाए. पंचायत स्तर विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत की होने वाली बैठकों में प्रस्ताव लिए जाएंगे और बजट आने पर पंचायत की ओर से भी मकराना नगर परिषद क्षेत्र से लगने वाले ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में विकास के कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.