ETV Bharat / state

लाडनूं में नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में आक्रोश, अस्पताल के बाहर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना - crime news

लाडनूं में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला गर्माता जा रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन भी अस्पताल के बाहर घटना के विरोध में लोगों ने धरना दिया. धरने में शामिल लोगों ने पुलिस पर पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है.

नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर आक्रोश
नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर आक्रोश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 10:51 PM IST

कुचामनसिटी. क्षेत्र के लाडनूं में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच और थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी राजकीय अस्पताल के बाहर लोगों ने धरना दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर दूसरे दिन लाडनूं बंद का भी आह्वान किया गया, जिसका मिला जुला असर दिखा. वहीं, डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई भी कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल के बाहर धरना: लाडनूं से भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह भी मंगलवार को राजकीय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया. धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि दिखावटी तौर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी है. धरना दे रहे लोगों ने पीड़िता के उपचार में ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया. धरने में शामिल लोगों ने पीड़िता का बेहतर उपचार करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है.

पढ़ें:नाबालिग का अपहरण करके किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लाडनूं उपखंड अधिकारी भी धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला. बता दें की लाडनूं उपखंड क्षेत्र में सोमवार को नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी.आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद नाबालिग को अचेत अवस्था में घर के बाहर पटककर चले गए. लाडनूं थाना पुलिस पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है.

कुचामनसिटी. क्षेत्र के लाडनूं में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच और थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी राजकीय अस्पताल के बाहर लोगों ने धरना दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर दूसरे दिन लाडनूं बंद का भी आह्वान किया गया, जिसका मिला जुला असर दिखा. वहीं, डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई भी कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल के बाहर धरना: लाडनूं से भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह भी मंगलवार को राजकीय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया. धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि दिखावटी तौर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी है. धरना दे रहे लोगों ने पीड़िता के उपचार में ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया. धरने में शामिल लोगों ने पीड़िता का बेहतर उपचार करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है.

पढ़ें:नाबालिग का अपहरण करके किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लाडनूं उपखंड अधिकारी भी धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला. बता दें की लाडनूं उपखंड क्षेत्र में सोमवार को नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी.आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद नाबालिग को अचेत अवस्था में घर के बाहर पटककर चले गए. लाडनूं थाना पुलिस पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.