नागौर. अब राजस्थान के हर राजस्व गांव में आमजन को निरोगी जीवन शैली के बारे में जानकारी मिलेगी. जीवन शैली और व्यवहार में बदलाव लाकर स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए हर राजस्व गांव में एक महिला और एक पुरुष को स्वास्थ्य मित्र लगाया जाएगा. ये स्वास्थ्य मित्र शहरी क्षेत्रों में जनता क्लीनिक पर भी लगाए जाएंगे.
स्वास्थ्य मित्र के चयन के लिए स्वेच्छा से जन सेवा करने वाले शिक्षित आमजन से आवेदन लिए गए हैं. निरोगी राजस्थान अभियान में स्वास्थ्य मित्र लगाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने योग्यताएं भी निर्धारित की है. इसके लिए आवेदन करने वाली हर महिला और पुरुष की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही संबंधित गांव या वार्ड का मूल निवासी होना चाहिए.
परिवार कल्याण के सिद्धांत को अपनाने वाला, किसी भी प्रकार के दुर्व्यसन से दूर रहने वाले और लोगों के व्यवहार और जीवन शैली में परिवर्तन करने की क्षमता की योग्यता रखने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य मित्र बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य मित्रों का चयन जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा किया जाएगा.
पढ़ें: नागौर : सिलिकोसिस प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू
इसे लेकर CMHO सुकुमार कश्यप ने बताया कि इस अभियान के तहत हर राजस्व गांव और शहरी क्षेत्र में जनता क्लीनिक पर लगने वाले स्वास्थ्य मित्रों के चयन को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. राजस्व गांव में और शहरी क्षेत्र में स्थित जनता क्लीनिक पर दो-दो स्वास्थ्य मित्र लगाने को लेकर प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी कर ली गई है. अब अंतिम रूप से उनके नामों की सूची तैयार कर 15 मार्च तक जयपुर भिजवाई जाएगी.