नागौर. जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अब संपर्क सभा का आयोजन किया जा रहा है. अनलॉक 1 में एसपी डॉ. विकास पाठक ने खींवसर, भावड़ा थाने के जवानों की समस्याओं के साथ पुलिस लाइन में पुलिस जवानों की समस्याओं को सुनते हुए संपर्क सभा का आयोजन किया.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने पुलिस जवानों की समस्याओं को सुना. साथ ही कोरोना वायरस के दौरान की गई ड्यूटी की सराहना करते हुए पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां और आरपीएस नीयति शर्मा भी मौजूद रहे.
बता दें कि बीते दिनों जिले में ही मानसिक तनाव झेल रहे सीआई विष्णुदत्त विश्नोई ने सुसाइड किया था. जिसके बाद अब राजस्थान के पुलिस जवानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हो गई है. पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्याएं सुनी गईं और उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की गई.
पढ़ें- जयपुर: बाजार खुलने के साथ बदमाशों की सक्रियता को देखते हुए District Special Team अलर्ट
पुलिस लाइन में 50 से भी ज्यादा जवानों के मेडिकल चेकअप भी कराए गए हैं. डॉ. विकास पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश दान, कांस्टेबल तेजाराम और श्रीबालाजी थाना पुलिस के चालक बंसीलाल को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही गंभीर आरोपों के चलते विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.