नागौर. उलोडी रेंज के खनन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन का काम चल रहा है. अगर अवैध खनन को रोकने के लिए कोई सामने आ रहा है तो उसपर जानलेवा हमला कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला रविवार को भी सामने आया. जब एक बुजुर्ग खान मालिक दूसरी खान में हो रही अवैध को रोकने के लिए गया तो, वहां मौजूद 10 से ज्यादा लोगों ने उसपर हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, उलोडी खनन क्षेत्र में खान संख्या 113/3 और 128/1 सामने सामने स्थित हैं. खान 128/1 के मोईनुद्दीन रविवार को खान संख्या 113/3 में अवैध रूप से हो रही खनन को रोकने के लिए गए. इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल गए. वहीं, हमला करने के बाद सभी आरोपी मोईनुद्दीन को मरा समझकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद जब घायल के परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के अस्पताल ले गए.
ये भी पढ़ेंः नागौर: मकराना नगर परिषद की ओर से शुरू किया गया पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य
घायल के भाई बदरूद्दीन ने बताया कि, उनका भाई अवैध खनन को रोकने के लिए उस खान में गया था. लेकिन खान में पहले से मौजूद लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उनके भाई को गंभीर चोट आई है. मोईनुद्दीन के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर घायल खान मालिक के भाई ने मकराना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.