ETV Bharat / state

पंजाब में 3500 श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित, लाडनूं तक मचा हड़कंप - पंजाब के श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब से पंजाब लौटे श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौर के लाडनूं तक हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, यह जत्था 26 अप्रैल को लाडनूं पहुंचा था. जहां विधायक मुकेश भाकर के निवास पर उन्हें भोजन करवाया गया था. इसी के चलते अब लाडनूं में उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई और सैंपल लेकर भिजवाए गए हैं.

नागौर में कोरोना संक्रमित,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news, लाडनूं में मचा हड़कंप, महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब,  पंजाब के श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
लाडनूं तक मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:02 PM IST

नागौर. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब से पंजाब के तरनतारन और कपूरथला पहुंचे श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब नागौर के लाडनूं तक हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, इस जत्थे में शामिल करीब 200 लोग 26 अप्रैल को लाडनूं पहुंचे थे. जहां विधायक मुकेश भाकर के निवास पर उनके भोजन और जलपान की व्यवस्था करवाई गई थी. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में आए थे.

श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित

इसी के चलते अब लाडनूं में इस जत्थे के संपर्क में आए कार्यकर्ताओं की जांच की गई है और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि, विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि इस जत्थे में 3500 लोग शामिल थे और लाडनूं 200 यात्री ही आए थे. जो पॉजिटिव आए हैं, वे लाडनूं आए यात्रियों में शामिल नहीं थे. फिर भी एहतियात के तौर पर 20 कार्यकर्ताओं के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद भी अपनी जांच करवाई है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था

दरअसल, पंजाब के करीब 3500 यात्रियों का जत्था महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब गुरुद्वारा में मत्था टेकने गया था. लॉकडाउन होने के कारण ये लोग वहीं फंस गए थे. केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और पंजाब सरकार के सहयोग से इनके वापस लौटने का प्रबंध किया गया था. इनमें से 200 यात्री 26 अप्रैल को लाडनूं रुके थे. इसके बाद इनका अजमेर में भी ठहराव हुआ था. जिसके बाद जयपुर होते हुए ये लोग पंजाब पहुंचे थे.

नागौर. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब से पंजाब के तरनतारन और कपूरथला पहुंचे श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब नागौर के लाडनूं तक हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, इस जत्थे में शामिल करीब 200 लोग 26 अप्रैल को लाडनूं पहुंचे थे. जहां विधायक मुकेश भाकर के निवास पर उनके भोजन और जलपान की व्यवस्था करवाई गई थी. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में आए थे.

श्रद्धालुओं के जत्थे में 11 लोग कोरोना संक्रमित

इसी के चलते अब लाडनूं में इस जत्थे के संपर्क में आए कार्यकर्ताओं की जांच की गई है और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि, विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि इस जत्थे में 3500 लोग शामिल थे और लाडनूं 200 यात्री ही आए थे. जो पॉजिटिव आए हैं, वे लाडनूं आए यात्रियों में शामिल नहीं थे. फिर भी एहतियात के तौर पर 20 कार्यकर्ताओं के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद भी अपनी जांच करवाई है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था

दरअसल, पंजाब के करीब 3500 यात्रियों का जत्था महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब गुरुद्वारा में मत्था टेकने गया था. लॉकडाउन होने के कारण ये लोग वहीं फंस गए थे. केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और पंजाब सरकार के सहयोग से इनके वापस लौटने का प्रबंध किया गया था. इनमें से 200 यात्री 26 अप्रैल को लाडनूं रुके थे. इसके बाद इनका अजमेर में भी ठहराव हुआ था. जिसके बाद जयपुर होते हुए ये लोग पंजाब पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.