कुचामन सिटी. कुचामन थाना पुलिस ने रविवार को एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से चोरी की चार गाड़ियां जब्त की है. थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में जारी बाइक चोरी की वारदातों पर रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. साथ ही वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को पीड़ित नोलाराम पुत्र राजूराम निवासी बरवाला हाल अनेकांत कॉलोनी कुचामन सिटी ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया था कि 30 जुलाई को अनेकांत कॉलोनी स्थित उनके निवास के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी. इस पर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने इस संबंध में शंकर पुत्र खींयाराम (32) निवासी मोगास थाना डेगाना जिला नागौर, मोहन सिंह पुत्र उम्मेद सिंह (37) निवासी रूपपुरा थाना कुचामन सिटी और नरेश उर्फ नेनाराम पुत्र गणेशराम निवासी रायधनु थाना सदर जिला नागौर को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें - Vehicle Theft in Ajmer : महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश नागौर के सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 26 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं आरोपी शंकरलाल के खिलाफ भी विभिन्न जिलों में कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं. तीसरे आरोपी मोहन सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में सात प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, एक कैंपर और एक जीप बरामद की है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.