कुचामन सिटी. कुचामन राजकीय जिला अस्पताल में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण किया गया. महिला को घुटने में दर्द और चलने फिरने में परेशानी थी, जिसके बाद उनकी जांच कर घुटना प्रत्यारोपण किया गया. यह ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया गया.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रहलाद बाजिया ने बताया कि रुकमणी देवी (65) निवासी परबतसर अपने दोनों घुटनों में दर्द और चलने-फिरने की समस्या से पिछले काफी समय से परेशान थी. उन्होंने राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. नानूराम चौधरी से सम्पर्क किया तो जांच करवाने के बाद पाया कि उनके दोनों घुटने उम्र के कारण घिस गए हैं. इसपर चिकित्सकों ने उन्हें घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी.
पढ़ें. SMS Hospital : रोबोटिक तकनीक से वेंट्रल हर्निया की 2 सफल सर्जरी, रिकवरी के चांस ज्यादा
निशुल्क हुआ ऑपरेशन : डॉ. बाजिया ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर रुकमणी देवी ने घुटने बदलने का निर्णय लिया. इसके बाद उनका दाहिने घुटने का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया. प्रत्यारोपण के बाद मरीज ने बिना किसी परेशानी के अगले दिन से ही चलना-फिरना शुरू कर दिया. इसके बाद सकुशल मरीज को चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया. राजकीय चिकित्सालय में मरीज का घुटना प्रत्यारोपण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क किया गया है.
2 माह में 6 सफल ट्रांसप्लांट : चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. प्रहलाद बाजिया ने बताया कि पहले इन बड़े ऑपरेशन के लिए लोग अहमदाबाद, जयपुर, मुम्बई जैसे महानगरों में जाते थे. अब स्थानीय चिकित्सालयों में भी यह सुविधा मिलने से मरीजों को राहत महसूस हो रही है. इससे पहले पिछले 2 माह में 6 मरीजों का सफलतापूर्वक कुल्हा प्रत्यारोपण किया जा चुका है. सफल ऑपरेशन होने पर राजकीय अस्पताल के संपूर्ण स्टाफ में खुशी का माहौल देखा गया.