नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा और आरएलपी में गठबंधन के बाद आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का आज नामांकन और आम सभा आयोजित होगी. खींवसर के जोधपुर रोड पर आमसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
खींवसर विधानसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का नामांकन आमसभा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ शिरकत करेंगे. खींवसर जीएसएस के सामने सभा का मंच तैयार किया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.
सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल को भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन के बाद आरएलपी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया. खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल तीन बार विधायक रह चुके हैं.