नागौर. जिले की खींवसर तहसील के पांचला सिद्धा के थांबडिया में जमीन विवाद के चलते ट्रेक्टर पीछे दौड़ाने के बाद हुई किसान चम्पालाल गौड़ की मौत के मामले में रविवार रात से दिया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा.
दोपहर में नागौर एडीएम मनोज कुमार शर्मा के साथ विधायक नारायण बेनीवाल व पीड़ित पक्ष की वार्ता में खींवसर थानाधिकारी को निलंबित करने पर सहमति नहीं बनी. जिसके चलते थाने के बाहर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने नागौर-जोधपुर राजमार्ग जाम कर दिया.
राजमार्ग से भीड़ को खदेडऩे व रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. अब खीवसर थाने में हाइवें जाम करने और पदमसर तिराहे पर टायर की दुकान से जबरन टायर छीनकर ले जाने का मामला भी थाने तक जा पहुंचा है. जिसके चलते पीड़ित ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व खरीदशुदा खेत पर उम्मेद सिंह और उसके अन्य साथी कब्जा करने गए थे. इस दौरान आरोपियों ने मृतक चंपालाल के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाया जिससे सदमे में उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं.
वहीं मृतक चंपालाल की डेड बॉडी अभी भी अस्पताल की मोर्चरी में है. बताया जा रहा है अब बुधवार को इस धरने में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल होंगे. और वे अजमेर रेंज आईजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वार्ता कर सकते हैं.
ये है मामला
दरअसल, चंपालाल ने 18 जुलाई को उम्मेद सिंह व अन्यों के खिलाफ जबरन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को 151 गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 10 अगस्त को आरोपी फिर खेत पर जबरन घुसे, जिसकी रिपोर्ट करने पर फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी फिर भी नहीं माने और 14 अक्टूबर को जब चंपालाल की पत्नि खेत में मूंग की फसल काट रही थी, उस दौरान आरोपी पक्ष ने कब्जा करने की कोशिश की.
पढ़ेंः पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, अब तक काल के गाल में समाए हजारों परिंदे
तब मृतक की पत्नि ने थाने में खुद के साथ छेड़छाड़ और लज्जा भंगा का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद दो दिन पूर्व 9 नवंबर को एक बार फिर आरोपियों खेत पर कब्जा करने की कोशिश की और चंपालाल के पीछे ट्रेक्टर दौड़ा दिया. ऐसे में भागते समय सदमे के कारण चंपालाल की मौत हो गई थी. तब से मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.