नागौर. देश-दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सजग नजर आया. सभी इससे बचने के लिए अपने अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं. भारत में इसके फैलाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जहां रविवार को सुबह जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. तो वहीं दूसरी ओर शाम के 5 बजे ताली-थाली और शंखनाद के जरिए लोगों ने चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ अन्य जो इस आपातकाल में अपनी सेवाएं दे रहे है, उनकी हौसला अफजाई की.
वहीं राजस्थान में जहां बड़े-बड़े शहरों में ये नजारा दिखने को मिला तो वही ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे. नागौर के गोगेलाव गांव में भी ये नजारा देखने को मिला जहां पूरा गांव शंख के जयघोष और घण्टे-घड़ियाल से गूंज उठा. सभी ने एक स्वर में कोरोना को भगाओं का नारा दिया और एक दूसरे को जागरूक रहने की अपील की. इस मौके पर गोगेलाव की सरपंच प्रियंका कंवर के नेतृत्व में पूरे ग्राम की महिलाओं ने घरों की छतों पर थाली बजाई ओर वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की.