मकराना (नागौर). जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुणावती मकराना के सौजन्य से रविवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के प्रारंभ से पूर्व चिकित्सकों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. वहीं, इस समारोह में स्थानीय नागरिकों सहित पार्षद खालीक की ओर से चिकित्सकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए शिविर प्रभारी डॉ. तारिक अली ने शिविर के उद्देश्य के बारे में बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक निरोगी रहे. इसी के तहत ही सरकार की ओर से शिविरों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है, साथ ही इसमें मरीजों के स्वासथ्य की जांच के साथ ही निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है. इस शिविर प्रांरभ होने के साथ ही यहां पर आये मरीजों का मौके पर ही पंजीयन किया गया और यह शिविर शाम 4 बजे तक चला.
पढ़ें- नागौर: मकराना में 4 मवेशी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इस शिविर में 309 मरीजों ने अपनी जांच करवाई, जिसमें लगभग 120 मरीजों की शुगर और बीपी की विस्तृत जांच की गई. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सभी मरीजों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया. साथ ही मरीजों को परहेज रखे जाने की सलाह भी चिकित्सकों की ओर से दी गई. इस शिविर में वार्ड पार्षद मोहम्मद खालिक ने सराहनीय सहयोग दिया. वहीं, इस कैम्प के प्रभारी डॉ. तारिक अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी मुबारिक हुसैन, आसिफ गैसावत, रविकांत कासवां, मोहम्मद उमर, अफीफ अहमद ने मिलकर इस शिविर का सफल आयोजन किया.