ETV Bharat / state

Lakhs Forgery In Nagaur: हाथ ठेले वालों के दस्तावेज से उठाया गोल्ड लोन, फाइनेंस कंपनी को लगाई 64 लाख की चपत...मैनेजर समेत 2 को रिमांड पर लिया - Manipuram Gold Loan Finance Company

मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. करीब 2 साल से जालसाज कम्पनी और गरीब लोगों को ठग रहे थे. फाइनेंस कम्पनी ने जब सोने की नीलामी की तो राज फाश हुआ (Fraud of 64 lakhs in Nagaur). इस मामले में कम्पनी की ही लाडनूं शाखा में काम कर रहे मैनेजर संग एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Manipuram Gold Loan Finance Company
दस्तावेज से उठाया गोल्ड लोन
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 1:49 PM IST

नागौर. नागौर के लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गरीब लोगों को अपने जाल में फंसाया, उनके दस्तावेज हासिल किए फिर लाखों का गोल्ड लोन उनके नाम पर ले अपनी जेब में डाल लिया (Fraud of 64 lakhs in Nagaur). करीब एक साल से ये खेल जारी था खुलासा इन Unclaimed गोल्ड्स की निलामी के दौरान हुआ.

जालसाजी का पता चलते ही फाइनेंस कंपनी (Manipuram Gold Loan Finance Company) के प्रबंधक विक्रम प्रताप सिंह ने 6 जुलाई 2022 को लाडनूं थाने में एक रिपोर्ट दी थी जिसमें उन्होंने कम्पनी के साथ हुई ठगी का जिक्र किया. उन्होंने लिखित रिपोर्ट में बताया कि मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी सोने के बदले पैसे उधार देती है. कम्पनी की लाडनूं शाखा में बैंक कार्मिकों और ग्राहकों द्वारा फाइनेंस कंपनी को 64 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस ने प्रबंधक विक्रम सिंह की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो कई खुलासे हुए. पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी श्याम सुंदर पुत्र कुंदनमल सोनी (निवासी नागौर) और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर गणपत राम (पुत्र गोविंद मेघवाल, निवासी जोधपुर) को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ करने के बाद परत दर परत खुली.

64 लाख की धोखाधड़ी: पता चला कि मुख्य आरोपी श्याम सुंदर और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर गणपत राम दोनों ने साथ मिलकर गरीब भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्हें बहका कर सारे डॉक्युमेंट्स ले लिए. फिर उन्हीं के नाम से कंपनी में लोन उठा लिया. यही नहीं लोन पास होने के बाद गरीब ठेले चालकों और रेवड़ी वालों को 5 से 7 हजार रुपये थमा देते थे. उनसे कह देते थे कि आपको दस्तावेजों के बदले सरकारी योजना का फायदा मिला है और से रुपये सरकार ने दिए हैं.

पढ़ें-युवक के साथ मारपीट के बाद अपहरण, नाकेबंदी के चलते सड़क पर ही पटक कर हुए फरार

1 लाख के सोने को 4 लाख में बदल देते थे: लाडनूं सीआई राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि मुख्य आरोपी श्याम सुंदर अपनी जेब से पैसे खर्च करके सोना लाता था. उसमें लोहे की रॉड और प्लेट लगाकर सोने का वजन बढ़ाकर उस पर लोन उठा लेता था. बैंक मैनेजर इस पूरे मामले उसके साथ था. सोने की जांच खुद बैंक मैनेजर ही करता था और 1 लाख के सोने को 4 लाख का बताकर लोन को पास कर देता था.

करीब 2 सालों में दोनों आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी (Manipuram Gold Loan Finance Company) के साथ 64 लाख की धोखाधड़ी की और भोले - भाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनके Documents से लोन उठाए. कंपनी ने लोन के पैसे जमा न होने पर सोने की नीलामी शुरू की तो मालूम चला कि जिस सोने के आभूषण का वजन 10 ग्राम है उसमें तो 6 ग्राम लोहा मिलाया हुआ है. ये पता चलते ही कम्पनी के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए और ठगी की रिपोर्ट कर दी गई.

नागौर. नागौर के लाडनूं में मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गरीब लोगों को अपने जाल में फंसाया, उनके दस्तावेज हासिल किए फिर लाखों का गोल्ड लोन उनके नाम पर ले अपनी जेब में डाल लिया (Fraud of 64 lakhs in Nagaur). करीब एक साल से ये खेल जारी था खुलासा इन Unclaimed गोल्ड्स की निलामी के दौरान हुआ.

जालसाजी का पता चलते ही फाइनेंस कंपनी (Manipuram Gold Loan Finance Company) के प्रबंधक विक्रम प्रताप सिंह ने 6 जुलाई 2022 को लाडनूं थाने में एक रिपोर्ट दी थी जिसमें उन्होंने कम्पनी के साथ हुई ठगी का जिक्र किया. उन्होंने लिखित रिपोर्ट में बताया कि मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी सोने के बदले पैसे उधार देती है. कम्पनी की लाडनूं शाखा में बैंक कार्मिकों और ग्राहकों द्वारा फाइनेंस कंपनी को 64 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस ने प्रबंधक विक्रम सिंह की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो कई खुलासे हुए. पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी श्याम सुंदर पुत्र कुंदनमल सोनी (निवासी नागौर) और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर गणपत राम (पुत्र गोविंद मेघवाल, निवासी जोधपुर) को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ करने के बाद परत दर परत खुली.

64 लाख की धोखाधड़ी: पता चला कि मुख्य आरोपी श्याम सुंदर और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर गणपत राम दोनों ने साथ मिलकर गरीब भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्हें बहका कर सारे डॉक्युमेंट्स ले लिए. फिर उन्हीं के नाम से कंपनी में लोन उठा लिया. यही नहीं लोन पास होने के बाद गरीब ठेले चालकों और रेवड़ी वालों को 5 से 7 हजार रुपये थमा देते थे. उनसे कह देते थे कि आपको दस्तावेजों के बदले सरकारी योजना का फायदा मिला है और से रुपये सरकार ने दिए हैं.

पढ़ें-युवक के साथ मारपीट के बाद अपहरण, नाकेबंदी के चलते सड़क पर ही पटक कर हुए फरार

1 लाख के सोने को 4 लाख में बदल देते थे: लाडनूं सीआई राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि मुख्य आरोपी श्याम सुंदर अपनी जेब से पैसे खर्च करके सोना लाता था. उसमें लोहे की रॉड और प्लेट लगाकर सोने का वजन बढ़ाकर उस पर लोन उठा लेता था. बैंक मैनेजर इस पूरे मामले उसके साथ था. सोने की जांच खुद बैंक मैनेजर ही करता था और 1 लाख के सोने को 4 लाख का बताकर लोन को पास कर देता था.

करीब 2 सालों में दोनों आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी (Manipuram Gold Loan Finance Company) के साथ 64 लाख की धोखाधड़ी की और भोले - भाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनके Documents से लोन उठाए. कंपनी ने लोन के पैसे जमा न होने पर सोने की नीलामी शुरू की तो मालूम चला कि जिस सोने के आभूषण का वजन 10 ग्राम है उसमें तो 6 ग्राम लोहा मिलाया हुआ है. ये पता चलते ही कम्पनी के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए और ठगी की रिपोर्ट कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.