ETV Bharat / state

गांवां री सरकारः नागौर में 5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव - पंचायत राज चुनाव

पंचायत राज चुनाव के लिए रणभेरी बज गई है. नागौर की सरकार में भागीदारी बनाने के दावेदारों का चुनाव मैदान में उतरने और दमखम दिखाने की तिथि का इंतजार खत्म हो गया है. 17 जनवरी को प्रथम चरण के चुनाव होंगे.

Elections will be held in 136 Gram Panchayats of 5 Panchayat Samitis, nagore news, नागौर न्यूज
5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:48 PM IST

नागौर. जिले में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव 5 पंचायत समितियों में प्रथम चरण का कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के प्रथम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर 5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है, जहां मौलासर, जायल, नावा, मूंडवा, पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे. नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए 1231 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है. वहीं 540 सरपंच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए है.

5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

बता दें, कि मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, जायल की 38 ग्राम पंचायत, नागौर की 40 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मुंडवा की 7 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे, साथ ही प्रथम चरण में नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 79609 मतदाता हैं, जिसमें 94948 पुरुष मतदाता और 85661 महिला मतदाता है.

पढ़ेंः गांवा री सरकार: नवगठित भवानपुरा पंचायत में पंच-सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 222 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला

वहीं जायल पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 74419 मतदाता हैं, जिसमें 90246 पुरुष मतदाता और 84243 महिला मतदाता है. साथ ही नावा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में एक लाख 3218 मतदाता हैं, जिसमें 53717 पुरुष मतदाता और 59501 महिला मतदाता है. मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 28774 मतदाता है, जिसमें 14905 पुरुष मतदाता और 13869 महिला मतदाता है. मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में 114594 मतदाता अपने गांव की सरकार का चयन करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 59201 और महिला मतदाता की संख्या 55303 है.

नागौर. जिले में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव 5 पंचायत समितियों में प्रथम चरण का कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के प्रथम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर 5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है, जहां मौलासर, जायल, नावा, मूंडवा, पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे. नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए 1231 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है. वहीं 540 सरपंच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए है.

5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

बता दें, कि मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, जायल की 38 ग्राम पंचायत, नागौर की 40 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मुंडवा की 7 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे, साथ ही प्रथम चरण में नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 79609 मतदाता हैं, जिसमें 94948 पुरुष मतदाता और 85661 महिला मतदाता है.

पढ़ेंः गांवा री सरकार: नवगठित भवानपुरा पंचायत में पंच-सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 222 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला

वहीं जायल पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 74419 मतदाता हैं, जिसमें 90246 पुरुष मतदाता और 84243 महिला मतदाता है. साथ ही नावा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में एक लाख 3218 मतदाता हैं, जिसमें 53717 पुरुष मतदाता और 59501 महिला मतदाता है. मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 28774 मतदाता है, जिसमें 14905 पुरुष मतदाता और 13869 महिला मतदाता है. मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में 114594 मतदाता अपने गांव की सरकार का चयन करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 59201 और महिला मतदाता की संख्या 55303 है.

Intro:
RJ_NGR_163_1 charn me panchayt chunaav
नागौर में 5 पंचायत समितियों में 136 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

एकर _ पंचायत राज चुनाव के लिए रणभेरी बज गई है नागौर की सरकार में भागीदारी बनाने के दावेदारों का चुनाव मैदान में उतरने और दमखम दिखाने की तिथि का इंतजार खत्म हो गया है 17 जनवरी को प्रथम चरण के चुनाव होंगे


Body:नागौर जिले में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव 5 पंचायत समितियों में प्रथम चरण का कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है नागौर जिले के प्रथम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर 5 पंचायत समितियों में 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया जहां मौलासर जायल नागौर नावा मूंडवा पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे
नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए 1231 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए 540 सरपंच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए मोलासर की 27 ग्राम पंचायतों जायल की 38 ग्राम पंचायत नागौर की 40 ग्राम पंचायत नावा की 24 ग्राम पंचायत मुंडवा की 7 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे साथ ही प्रथम चरण में नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 79609 मतदाता हैं जिसमें 94948 पुरुष मतदाता 85661 महिला मतदाता है।
जायल पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 74419 मतदाता हैं जिसमें 90246 पुरुष मतदाता और 84243महिला मतदाता है । नावा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में एक लाख 3218 मतदाता हैं जिसमें 53717 पुरुष मतदाता और 59501 महिला मतदाता है। मूंडवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 28774 मतदाता जिसमें 14905 पुरुष मतदाता और 13869 महिला मतदाता है । मौलासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में 114594 मतदाता अपने गांव की सरकार का चयन करेंगे जिसमें पुरुष मतदाता 59201 महिला मतदाता की संख्या 55303 है


Conclusion:प्रथम चरण के लिए 540 सरपंच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं साथी 5 पंचायत समितियों में 1231 सरपंच अपने भाग्य का फैसला आजमाने के लिए मतदाताओं के पास घर घर जा रहे हैं

बाइट मनोज कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर अपर जिला मजिस्ट्रेट नागौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.