नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण सज गया है. जहां एक तरफ भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपने गठबंधन के गणित को सुलझाने में लगी हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया.
इस दौरान वे जयपुर से नागौर पहुंचे और कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा की. इससे पहले तरनाऊ से नागौर के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिर्धा ने कहा कि पार्टी की असली ताकत कार्यकर्ता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने का फायदा खींवसर इलाके के लोगों को मिलेगा और आमजन की हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
पढ़ें : जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत
नागौर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद हरेंद्र मिर्धा खरनाल पहुंचे और वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वे मुंदियाड़ पहुंचे और गणेश जी के दर्शन किए. इसके बाद गांवों में लोगों के बीच जनसंपर्क करते हुए उनका कुचेरा जाने और वहां से पौ धाम जाने का कार्यक्रम है.