ETV Bharat / state

गंदगी से अटा पड़ा जिला चिकित्सालय का शौचालय, मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय के प्रांगण में और बाहरी क्षेत्र में बने शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं. गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. वहीं इसकी सफाई पर ध्यान देने वाले जिम्मेदार सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.

dirty toilets in Government hospital of Didwana
गंदगी से अटा पड़ा जिला चिकित्सालय का शौचालय
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 4:41 PM IST

गंदे शौचालय से परेशान परिजन, नहीं हो रही सुनवाई

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय के प्रांगण में और बाहरी क्षेत्र में बने शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं. गंदगी से भरे इस शौचालय पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा अस्पताल में आने वाले मरीजों और आसपास के क्षेत्र के लोगों के ऊपर मंडरा रहा है.

आपको बता दें कि डीडवाना कुचामन जिला चिकित्सालय में बने सार्वजनिक शौचालय इस कदर गंदगी से भरे हैं कि इनका इस्तेमाल करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. यहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही सफाई. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है. सार्वजनिक शौचालय के गेट तक टूटे हुए पड़े हैं. वहीं अस्पताल के अंदर की बात करें तो यहां के शौचालय की भी स्थिति दयनीय है. ये गंदगी से भरे पड़े हैं. गंदगी की वजह से पूरे हॉस्पिटल परिसर में गंदी बदबू आती है.

पढ़ें: प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल, कोविड वार्ड के शौचालय में गंदगी का वीडियो वायरल

गंदगी का यह आलम जिला चिकित्सालय को मुंह चिढ़ाता नजर आता है. वहीं आसपास में भी गंदगी का आलम है. लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इन समस्याओं पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गंदे शौचालय से परेशान परिजन, नहीं हो रही सुनवाई

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय के प्रांगण में और बाहरी क्षेत्र में बने शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं. गंदगी से भरे इस शौचालय पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा अस्पताल में आने वाले मरीजों और आसपास के क्षेत्र के लोगों के ऊपर मंडरा रहा है.

आपको बता दें कि डीडवाना कुचामन जिला चिकित्सालय में बने सार्वजनिक शौचालय इस कदर गंदगी से भरे हैं कि इनका इस्तेमाल करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. यहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही सफाई. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है. सार्वजनिक शौचालय के गेट तक टूटे हुए पड़े हैं. वहीं अस्पताल के अंदर की बात करें तो यहां के शौचालय की भी स्थिति दयनीय है. ये गंदगी से भरे पड़े हैं. गंदगी की वजह से पूरे हॉस्पिटल परिसर में गंदी बदबू आती है.

पढ़ें: प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल, कोविड वार्ड के शौचालय में गंदगी का वीडियो वायरल

गंदगी का यह आलम जिला चिकित्सालय को मुंह चिढ़ाता नजर आता है. वहीं आसपास में भी गंदगी का आलम है. लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इन समस्याओं पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.