ETV Bharat / state

नागौरः पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा का किया गया शुभारंभ - पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा

नागौर जिले के मकराना उपखंड में गुरुवार को पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को गौवंश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगों से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करें.

Cow Rath Yatra taken out in Makrana, nagore news, नागौर न्यूज
मकराना में निकाली गई गौ रथ यात्रा
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:20 PM IST

मकराना (नागौर). जिले की ग्राम चांवडिया स्थित माताजी के मन्दिर में गुरुवार को पुजारी नारायण महाराज के द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया.

मकराना में निकाली गई गौ रथ यात्रा

चैनसिंह राठौड़ चावंडिया और छोटूसिंह मेड़तिया जाखली ने गौरथ यात्रा का स्वागत कर यात्रा को गंतव्य के लिये रवाना किया. जिसके बाद मोहन सिंह चौहान ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को गौवंश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगो से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने गो माता के हित में सहयोग दिये जाने का आग्रह किया.

पढ़ेंः जोधपुरः मानचंद्र महाराज सा की महाप्रयाण यात्रा में शामिल हुए सीएम गहलोत

उन्होंने बताया कि गाय की सेवा करने से मनुष्य पर भगवान की असीम कृपा बनी रहती है. वहीं उन्होंने कहा कि गाय की सेवा के लिये सभी को आगे आना चाहिए. गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है. गाय को कभी भी आवारा नहीं छोड़े और नियमित रूप से गाय की सार संभाल करे. समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया की यह रक्ष यात्रा शुक्रवार को शहर के रामदेव मन्दिर, मिनडकिया रोड, आशापुरा माता का मन्दिर, मालियों को ढाणी, टंकी चौराया, वाल्मीकि कॉलोनी, छोटा गढ़, चारभुजा मन्दिर से गुजरेगी.

मकराना (नागौर). जिले की ग्राम चांवडिया स्थित माताजी के मन्दिर में गुरुवार को पुजारी नारायण महाराज के द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया.

मकराना में निकाली गई गौ रथ यात्रा

चैनसिंह राठौड़ चावंडिया और छोटूसिंह मेड़तिया जाखली ने गौरथ यात्रा का स्वागत कर यात्रा को गंतव्य के लिये रवाना किया. जिसके बाद मोहन सिंह चौहान ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को गौवंश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगो से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने गो माता के हित में सहयोग दिये जाने का आग्रह किया.

पढ़ेंः जोधपुरः मानचंद्र महाराज सा की महाप्रयाण यात्रा में शामिल हुए सीएम गहलोत

उन्होंने बताया कि गाय की सेवा करने से मनुष्य पर भगवान की असीम कृपा बनी रहती है. वहीं उन्होंने कहा कि गाय की सेवा के लिये सभी को आगे आना चाहिए. गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है. गाय को कभी भी आवारा नहीं छोड़े और नियमित रूप से गाय की सार संभाल करे. समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया की यह रक्ष यात्रा शुक्रवार को शहर के रामदेव मन्दिर, मिनडकिया रोड, आशापुरा माता का मन्दिर, मालियों को ढाणी, टंकी चौराया, वाल्मीकि कॉलोनी, छोटा गढ़, चारभुजा मन्दिर से गुजरेगी.

Intro:गौ रक्ष रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ
युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के तत्वावधान में गुरुवार को शहर में पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा का शुभंराम किया गया।
बाईट:- 1, सुरेश कुमावत संस्थापक युवा हिन्दु गौ रक्षा समिति मकराना
Body:मकराना के ग्राम चांवडिय़ा स्थित माताजी के मन्दिर में सबुह पुजारी नारायण महाराज के द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया। चैनसिंह राठौड़ चावंडिया एंव छोटूसिंह मेड़तिया जाखली ने गौरथ यात्रा का स्वागत कर यात्रा को गंतव्य के लिये रवाना किया। जिसके बाद मोहन सिंह चौहान ने यात्रा के दौरान जगह-जगह यात्रा को रुककर लोगो को गौवँश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगो से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करे है। साथ ही उन्होने गो माता के हित में सहयोग दिये जाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि गाय की सेवा करने से मनुष्य पर भगवान की असीम कृपा बनी रहती है। गाय की सेवा के लिये सभी को आगे आना चाहिए। गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है। गाय को कभी भी आवारा नहीं छोडे और नियमित रूप से गाय की सार संभाल करे। उन्होने युवा साथियो से भी अपील की मंकर संक्राति पर चाइनीज के मांझे का प्रयोग न करे ताकि पक्षी भी सुरक्षित विचरण कर सके। Conclusion:समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया की यह रक्ष यात्रा शुक्रवार को शहर के रामदेव मन्दिर, मिनडकिया रोड, आशापुरा माता का मन्दिर, मालियों को ढाणी, टँकी चौराया, वाल्मीकि कॉलोनी, छोटा गढ़, चारभुजा मन्दिर, विजय पैलेस, चांदनी चौक, पाबूजी का चबूतरा, बाहर भाई की कोलड़ी, वार्ड नबंर 11 एंव 12, रेल्वे स्टेशन चौक, जयशिव चौक गौ वंश चिकित्सालय तक क्षैत्र से गुजरेगी। इस मौके पर समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, शक्ति सिँह चौहान, शायम सिंह, मितेश जोशी, भरत चौहान, पवन प्रजापत, विजेन्द्रसिंह, चेनसिंह, राहुल सिंह, सजंय नाथ, होशियार सिंह, देवेंद्र सिंह, गौरव नाथ, अभिमन्यु सिंह, प्रकश इन्दौरा, अभिषेक, रविंदर, दीपेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.