ETV Bharat / state

Road Accident in Nagaur : शादी के पांचवें दिन पति-पत्नी की मौत, साला गंभीर घायल

नागौर में रविवार देर रात सड़क हादसे में दंपती की मौत हो (Husband Wife dead in Nagaur Accident) गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. दोनों की शादी पांच दिन पहले ही हुई थी.

Couple died in Road Accident in Nagaur
सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:02 AM IST

नागौर. जिले के जायल में रविवार देर रात सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई. शादी के पांचवें दिन ही घर की खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं, उनके साथ जा रहा मृतका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस इस हादसे को संदिग्ध बता रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जायल पुलिस अधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली थी कि कठौती रोड पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचे तो कार में से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. सड़क हादसे में फलोदी निवासी किशोर राम और किरण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. किरण का भाई कृष्ण निवासी निमकाथाना गंभीर रूप से घायल था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. मृतकों और घायलों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें. Road Accident in Barmer : बस और पिकअप में टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 21 घायल

पुलिस ने बताया कि मृतका किरण का भाई कृष्ण गंभीर घायल अवस्था में है. उसका इलाज चल रहा है. जब कृष्ण को होश आएगा तो उससे पूछताछ कर हादसे का सही कारण पता चल पाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दंपती का शव जायल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजन के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि यह सड़क कैसे हुआ. मामले की जांच की जा रही है.

शादी के पांचवें दिन पति-पत्नी की मौत : दरअसल, जोधपुर जिले के फलोदी में एक परिवार में बेटे की शादी की खुशियां पांचवें दिन ही शोक में तब्दील हो गई. कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष किशोर माली और किरण का विवाह 15 फरवरी को ही हुआ था. विवाह के बाद नीमकाथाना ससुराल की रस्में निभाकर कार से वापस आते समय नागौर के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. दूसरी ओर परिवार अपनी बहू का इंतजार कर रहा था. परिवार को यह सूचना मिली तो वज्रपात हो गया. सोमवार को दोनों की एक साथ अर्थी निकली. परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना में किशोर का साला कृष्णकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के समय कार किशोर ही ड्राइव कर रहा था.

28 वर्षीय व्यवसाई किशोर माली का विवाह नीम का थाना निवासी किरण (25) से 15 फरवरी को हुआ था. 16 को बारात वापस फलोदी आई उसके बाद अगले दिन रिसेप्शन हुआ. 18 फरवरी पावनाचारी पर ससुराल गए. 19 फरवरी शाम को वापस फलोदी के लिए वापस रवाना हुए. नागौर के जायल के पास रात को किसी भारी वाहन से टक्कर हो गई. पुलिस ने रात को परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन जायल गए. सोमवार दोपहर चार बजे दोनों पति पत्नी के शव फलोदी पहुंचे. शाम को शहर के लोगों ने गमगीन माहौल में दोनों को साथ-साथ अंतिम विदाई दी.

दो पिता का बेटा था किशोर : किशोर अपने पिता गोरधन लाला के तीन बेटों में सबसे छोटा था, लेकिन किशोर को उसके ताऊ स्व रमनलाल ने गोद ले रखा था. उसकी शादी भी ताऊ के घर से हुई थी, लेकिन दोनों घरों में विवाह की चहल पहल थी. परिवार बहु की वापसी का इंतजार कर रहा था, लेकिन इस हादसे की खबर ने दोनों घरों को मातम में धकेल दिया. विवाह के घर दंपती के शव पहुंचे तो चीख पुकार मच गई. अंतिम यात्रा में पूरे कस्बे के लोगों ने भाग लिया.

नागौर. जिले के जायल में रविवार देर रात सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई. शादी के पांचवें दिन ही घर की खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं, उनके साथ जा रहा मृतका का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस इस हादसे को संदिग्ध बता रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जायल पुलिस अधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली थी कि कठौती रोड पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचे तो कार में से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. सड़क हादसे में फलोदी निवासी किशोर राम और किरण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. किरण का भाई कृष्ण निवासी निमकाथाना गंभीर रूप से घायल था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. मृतकों और घायलों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें. Road Accident in Barmer : बस और पिकअप में टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 21 घायल

पुलिस ने बताया कि मृतका किरण का भाई कृष्ण गंभीर घायल अवस्था में है. उसका इलाज चल रहा है. जब कृष्ण को होश आएगा तो उससे पूछताछ कर हादसे का सही कारण पता चल पाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दंपती का शव जायल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजन के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि यह सड़क कैसे हुआ. मामले की जांच की जा रही है.

शादी के पांचवें दिन पति-पत्नी की मौत : दरअसल, जोधपुर जिले के फलोदी में एक परिवार में बेटे की शादी की खुशियां पांचवें दिन ही शोक में तब्दील हो गई. कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष किशोर माली और किरण का विवाह 15 फरवरी को ही हुआ था. विवाह के बाद नीमकाथाना ससुराल की रस्में निभाकर कार से वापस आते समय नागौर के पास सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. दूसरी ओर परिवार अपनी बहू का इंतजार कर रहा था. परिवार को यह सूचना मिली तो वज्रपात हो गया. सोमवार को दोनों की एक साथ अर्थी निकली. परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना में किशोर का साला कृष्णकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के समय कार किशोर ही ड्राइव कर रहा था.

28 वर्षीय व्यवसाई किशोर माली का विवाह नीम का थाना निवासी किरण (25) से 15 फरवरी को हुआ था. 16 को बारात वापस फलोदी आई उसके बाद अगले दिन रिसेप्शन हुआ. 18 फरवरी पावनाचारी पर ससुराल गए. 19 फरवरी शाम को वापस फलोदी के लिए वापस रवाना हुए. नागौर के जायल के पास रात को किसी भारी वाहन से टक्कर हो गई. पुलिस ने रात को परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन जायल गए. सोमवार दोपहर चार बजे दोनों पति पत्नी के शव फलोदी पहुंचे. शाम को शहर के लोगों ने गमगीन माहौल में दोनों को साथ-साथ अंतिम विदाई दी.

दो पिता का बेटा था किशोर : किशोर अपने पिता गोरधन लाला के तीन बेटों में सबसे छोटा था, लेकिन किशोर को उसके ताऊ स्व रमनलाल ने गोद ले रखा था. उसकी शादी भी ताऊ के घर से हुई थी, लेकिन दोनों घरों में विवाह की चहल पहल थी. परिवार बहु की वापसी का इंतजार कर रहा था, लेकिन इस हादसे की खबर ने दोनों घरों को मातम में धकेल दिया. विवाह के घर दंपती के शव पहुंचे तो चीख पुकार मच गई. अंतिम यात्रा में पूरे कस्बे के लोगों ने भाग लिया.

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.