नागौर. जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों में से एक नकाश दरवाजा से शिवबाड़ी तक की टूटी सड़क बनाने का कार्य शुरू हो गया है. सड़क के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर रास्ता डाइवर्ट किया गया है. पहले यहां रोडी बिछाकर उसे समतल किया जा रहा है. इसके बाद डामर डालने का काम शुरू होगा.
दरअसल, नागौर शहर में एक नकाश दरवाजा से शिवबाड़ी तक की टूटी सड़क के चलते लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतें हो रही थी. यहां पेयजल सप्लाई की लाइन बिछाने के लिए करीब आठ महीने पहले यह सड़क तोड़ी गई थी. इसके बाद इसे दुरुस्त नहीं किया गया। यहां तक कि गड्ढे भी समतल नहीं किए गए थे. दुकानदारों की आपत्ति के बाद ठेकेदार ने यहां करीब चार महीने पहले रोडी बिछाकर छोड़ दी थी. फिलहाल इस सड़क पर अब डामर डालने का काम शुरू कर दिया गया है. अब सैकड़ों दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों को टूटी सड़क और उड़ती धूल की परेशानी से निजात मिल जाएगी.
बता दें कि नकाश दरवाजा से शिवबाड़ी तक की टूटी सड़क पर उड़ती धूल के कारण आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार परेशानी हो रही थी. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई 25 जून को नागौर आए तो लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां से मंत्री बिश्नोई को मौके पर लाए. यहां दुकानदारों और मोहल्ले वासियों ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई और सड़क जल्द नहीं बनने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी. इस पर मंत्री बिश्नोई ने 15 दिन में सड़क दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया था. अब काम शुरू होने पर लोगों ने राहत महसूस की है. हालांकि, समस्या से पूरी तरह निजात उन्हें काम पूरा होने के बाद ही मिल पाएगा.