नागौर. मौलासर थाना इलाके के लालासरी गांव में पिकअप ने ऊंटगाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान पीछे से एक कैंपर गाड़ी ने भी टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए.
लालासरी गांव में शनिवार की रात यह हादसा हुआ. जिसके बाद घायल एक महिला और दो बच्चों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है. मौलासर थाना पुलिस ने शवों को राजकीय बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद पिकअप और कैंपर चालक वाहनों मौके पर छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें. राजसमंद: डेढ़ साल का पैंथर की झाड़ियों में फंसने से दर्दनाक मौत
मौलासर थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया कि ललासरी गांव में हाइवे पर एक ऊंट गाड़ी को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऊंट गाड़ी सवार बुधाराम मेघवाल भीड़ में शामिल भागीरथ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नंदलाल, गीता देवी, रतनी और सात साल का महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.