कुचामनसिटी. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या को लेकर पूरे राजस्थान में भारी आक्रोश व्याप्त है. राजपूत और सर्व समाज ने गोगामेड़ी हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और बाजार बंद किया गया. डीडवाना शहर में विरोध प्रदर्शन देखा गया. यहां युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जगह-जगह तोड़फोड़ भी की.
डीडवाना शहर में जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर किया गया है. जिसमें महावीर मार्केट, गुदड़ी बाजार, शहीदों का मोहल्ला, चुकी चौकी रोड, कुचामन रोड, पेट्रोल पंप, गोरी कॉम्प्लेक्स, रॉयल मार्केट, रोडवेज बस स्टैंड, लोहा मंडी, प्राइवेट बस स्टैंड सहित अन्य जगह तोड़फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही अस्पताल चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें: Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन
रोडवेज बसों का संचालन किया रद्द: हत्या के विरोध में प्रदर्शन और बंद के चलते रोडवेज प्रशासन ने डीडवाना डिपो की अधिकांश बसों का संचालन रद्द किया. डीडवाना के केंद्रीय बस स्टैंड से 120 बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ. इससे रोडवेज प्रशासन को 8 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ. वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बुधवार को कुचामन शहर में बंद का आह्वान सफल रहा. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाया. कनोई पार्क में सर्व समाज की बैठक रखी गई. जिसमें राजपूत समाज के युवा नेता विजय सिंह पलाड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने कुछ महीने पहले राजस्थान सरकार को अवगत भी कराया गया था कि गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग चल रही है. लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया.
इस मौके पर राजपूत समाज के मनोहरसिंह रूपपुरा, हेमसिंह मेड़तिया, श्रीपाल सिंह रसाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. गोगामेड़ी की जयपुर में दिनदहाड़े हत्या से पूरा राजपूत समाज ही नहीं सर्व समाज में आक्रोश है. सर्वसमाज ने गोगामेड़ी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की भर्त्सना की. साथ ही आक्रोश जताते हुए हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.
आक्रोशित लोगों ने इस संबंध में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई है. कुचामन में बाजार बंद कराने के दौरान विजेंद्रसिंह भावता, शूरवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकुमार गौड़, मुकेश सिंह, घनश्याम शर्मा, कमल राजोरिया, राजेंद्र कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे. राजकुमार गौड़ ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती. इसलिए प्रशासन से गुजारिश है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
पढ़ें: गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहे बाजार, आरोपियों का एनकाउंटर और बुलडोजर से घर तोड़ने की मांग
पुलिस थाने के बाहर दिया ज्ञापन: गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्यारे राहगीर पर गोलियां चला उसका वाहन छीन कर फरार हो गए. पुलिस थाने के बाहर सर्व समाज ने कुचामन एसडीएम मनोज कुमार को दिया ज्ञापन सौंपा. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस व आरएसी बल तैनात किया गया है. ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना की कुचामन शहर सर्व समाज घोर निंदा करता है. इस घटना से सम्पूर्ण राजस्थान की जनता व युवा वर्ग में गंभीर आक्रोश, असंतोष व भय का वातावरण व्याप्त हुआ है.