नागौर/जयपुर. नागौर के खींवसर में आपसी विवाद में 3 लोगों की हत्या का मामला गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में भी गूंजा. पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के माध्यम से आरएलपी विधायक इंदिरा बावरी और नारायण बेनीवाल ने यह मामला (Triple murder case raised in Assembly) उठाया और सदन व सरकार को इससे अवगत कराया. इस बीच खुलासा हुआ है कि हत्या के आरोपी ने 15 दिन पहले भी कुड़छी गांव में साजनराम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
सदन में इस मामले को उठाते हुए मेड़ता से आरएलपी विधायक इंदिरा बावरी ने कहा कि घटना से लोगों में आक्रोश है. इस घटनाक्रम में पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते लोग सड़कों पर आंदोलनरत हैं. वहीं आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से 3 लोगों की हत्या हुई. 15 दिन पहले पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ 307 की धारा में प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते बुधवार को यह घटना घटित हो गई. बेनीवाल ने कहा सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए.
पढ़ें: नागौर में परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी से 4 को कुचला...3 लोगों की मौत
मगाराम बावरी व उसके कई साथियों ने बुधवार देर शाम को खेत में काम कर रहे एक परिवार पर गाड़ी चढा दी. घटना में कुड़छी गांव के 40 साल के मन्नीराम पुत्र भगवानाराम और 22 साल की पूजा पत्नी पूरण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर घायल 21 साल के मुकेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं इस हमले में घायल 60 साल की गेकु देवी का इलाज जारी है.
पढ़ें: खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पति-पत्नी एवं बेटी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
तीन जनों की हत्या मामले में महिला बिरमा देवी ने मगाराम बावरी, भल्लाराम बावरी, महेंद्र, संतोष, सुभाष बावरी के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मगाराम बावरी ने उसके परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी, यही नहीं तीन चार बार गाड़ी को आगे-पीछे कर टक्कर मारी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. 15 दिन पहले हुए हमले मॆं घायल हुए साजनराम, उसके पुत्र महेंद्र व जेठाराम ने बताया कि अगर 15 दिन पहले हुई घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता, तो तीन और जनों की हत्या नहीं होती. वहीं डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.