नागौर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर नागौर जिला व्यापार संगठन ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. जिसके बाद 4 दिनों तक प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नागौर शहर में लॉकडाउन लागू कर दिया है.
बैठक में पिछले 7 दिनों में नागौर जिले में बढ़ते जा रहे संक्रमण के आंकड़ों और सुरक्षा उपाय पर चर्चा की गई. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ते हुए 933 तक जा पहुंचा है. जिससे लोगों के साथ व्यापारियों में भी खौफ का माहौल है.
यह भी पढ़ें. नागौर : ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, महिला की गर्दन पर चाकू रख मांगे रुपये
जिसके बाद कपड़ा व्यापार संघ, किराना व्यापार संघ, सराफा बाजार व्यापार संघ और इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों ने नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारियों से बातचीत की. जिसमें सबने लॉकडाउन का निर्णय लिया.
कपड़ा संघ से जुड़े पदाधिकारी मोहब्बत राम ने बताया कि बाजारों में आ रही भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. सर्राफा संघ से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि नागौर शहर में अचानक पिछले 7 दिनों में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें. एसपी श्वेता धनकड़ पहुंची डीडवाना, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
वहीं, नागौर शहर के कई वार्ड भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर व्यापार संगठनों ने बाजार बंद करने का फैसला लिया. नागौर शहर में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे.