नागौर. जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जहां रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 101 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि आज 273 लोग ठीक भी हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर 1672 हो गई है.
जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 16907 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 15072 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसके अलावा सख्त लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिलेभर में कार्रवाई करते हुए गाइडलाइन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 47 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया है.
पढ़ें: दौसा में Third Wave ? 21 दिन में 341 बच्चे पॉजिटिव...क्या ये तीसरी लहर की दस्तक !
इसके अलावा नागौर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को नागौर सर्किल में 33, मूडण्वा सर्किल में 6 और मेड़तासिटी सर्किल में 8 सहित कुल 47 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा.
वहीं, पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत रविवार को बिना मास्क पाए जाने पर 13 लोगों पर कार्रवाई कर 6500 रुपए का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 1003 कार्रवाई कर कुल 1 लाख 300 रुपए का जुर्माना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 281 चालान काटकर 30700 रुपए का जर्माना वसूला गया. साथ ही 5 वाहनों को जब्त भी किया गया है.