इटावा (कोटा). इटावा तहसील एरिया के तहत आने वाले खातोली थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. दुष्कर्म करने वाले युवक ने महिला का वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
खातोली थाना पुलिस ने दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने तुरंत कार्रवाई की. एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एडिशनल एसपी पारस जैन इटावा, डीएसपी शुभकरण खींची और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना
एसएचओ मुकेश मीणा ने मामले का अनुसंधान किया. अनुसंधान करने के दौरान आरोपी पवन मीणा पुत्र बद्रीलाल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में खातोली एसएचओ छज्जू सिंह और सायबर सेल टीम के उपनिरीक्षक नरेंद्र की भी अहम भूमिका रही है.
नाबालिग बच्ची से जबरन दुष्कर्म का प्रयास
कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में बीते दो दिन पहले एक परिवार के लोग खेत में फसल काटने गए हुए थे. उसी दरमियान घर में अकेले एक नाबालिग बच्ची थी. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए एक पड़ोसी व्यक्ति घर में घुस गया और जबरन बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, लेकिन बच्ची के शोर मचाने की आवाज सुनकर पड़ोस में मौजूद लोग वहां आ गए और दुष्कर्म का प्रयास करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया.