कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में महिला के पति ने अपनी मां और बहन के खिलाफ पत्नी को मारने की रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.
रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि रोटेदा रोड स्थित नंद विहार कॉलोनी में सुनील सिंह ने अपनी मां मनोज देवी और बहन विनीता के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सास-बहू का झगड़ा घर में चल रहा था. इसी दौरान वे छत पर चले गए थे. जब वापस लौटे, तो उनकी पत्नी अनीता उल्टियां कर रही थी. उसने पूछने पर सास और ननद पर मारने के आरोप लगाए. इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
सीआई अजीत बागडोलिया का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जाएगी. साथ ही प्रकरण हत्या का दर्ज किया गया है. अनुसंधान इस संबंध में शुरू किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव पति व पीहर पक्ष के लोगों सौंप दिया है. पति-पत्नी सुनील और अनीता कुन्हाड़ी के लैंडमार्क इलाके से सटे हुए लक्ष्मण विहार में किराने की दुकान संचालित करते हैं. मनोज देवी सुनील सिंह के साथ ही रहती थी जबकि उनकी बहन घर से एक किलोमीटर दूर दूसरे मकान में रहती है. वहीं मनोज के एक बेटी है जिसकी शादी कर दी थी. वह अपने ससुराल में थी और उनके बेटे की 13 साल की उम्र में 5 साल पहले मौत हो चुकी है.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा: सुनील सिंह का कहना है कि सास-बहू के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. उनकी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करीब 10 बीघा के आसपास जमीन है, जिसको उनकी मां अपनी बहन को देना चाह रही थी. उनकी मां मनोज देवी कहती थी कि तुम्हारा बेटा नहीं है, ऐसे में यह जमीन बेटी को दे दें. इसी बात को लेकर सास-बहू में झगड़ा होता था.