कोटा. शहर के अकेलगढ़ हेडक्वार्टर के जीएसएस विद्युत लाइनों के साथ ही पाइप लाइनों का मरम्मत का कार्य चलने से गुरुवार को शहर के आधे हिस्से में पूरे दिन पानी की सप्लाई बंद रही. जिससे लोग सारा दिन पानी के लिए तरसते रहे.
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि अकेलगढ़ हेडक्वार्टर में जीएसएस की विद्युत लाइनों की मरम्मत के साथ ही 1100 एमएम पाईप लाइन का 1000 एमएम लाइन में मिलान का कार्य किया जा रहा है. इस कारण कोटा शहर के दादाबाड़ी, शॉपिंग सेंटर, छावनी, और कोटड़ी क्षेत्र में जलापूर्ति नही हो रही है. उन्होंने बताया कि करीब रात 11 बजे तक इसका मिलान कर जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.