रामगंजमंडी (कोटा). कस्बे के हिरियाखेड़ी के चौसला गांव के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के ट्रैक पर बैठने के कारण फैक्ट्री में गाड़ियों की आवाजाही बंद रही.
जानकारी के अनुसार चौसला के ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाया था. जिसके बदले में ग्रामीणों ने 2013 में गांव के युवकों को फैक्ट्री में रोजगार देने की मांगी की थी. लेकिन मांगो को पूरा नहीं किया गया. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कंपनी के रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया. पूर्व सरपंच जी मकसूद अली भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इससे फैक्ट्री में आने-जाने वाले कोयले की सीमेंट की रैक नहीं आ पाई.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम : आंख मिचौली जारी, 5 और 6 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भारत सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद फैक्ट्री के सहायक प्रबंधक दिनेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुक्रवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल की सीमेंट कंपनी के अध्यक्ष से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.