कोटा. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को कोटे के दौरे पर थीं. यहां वो पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल के भाई श्रीलाल गुंजन के रंगबाड़ी स्थित निवास पहुंचीं, जहां जाकर उन्होंने शोक व्यक्त किया. दरअसल, पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल के भतीजे विजय गुंजल की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई राजे ने कहा कि कोटा में डेंगू का खतरा बना हुआ है. लगता है कि कोई नई स्ट्रेन यहां आ गई है, ऐसे में जल्द ही लोगों की मौत हो जा रही है.
साथ ही उन्होंने कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड को लेकर कहा कि कोचिंग के बच्चों में पढ़ाई का प्रेशर बढ़ा है. इस दौरान राजे के स्वागत के लिए पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, भवानी सिंह राजावत, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रह्लाद पंवार, बृजेश शर्मा नीटू सहित कई लोग पहुंचे थे. इसके अलावा बारां जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा भी पूरी टीम के साथ आए थे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : वसुंधरा राजे दूर या दूरी ? राजनीतिक गलियारों में तेज हुई बयानबाजी, मोदी की मौजूदगी में भूमिका की तलाश
हर काम देव दर्शन से करती हूं शुरू - राजे ने कहा कि सबको मालूम है कि मैं अपना कोई भी नया काम शुरू करने के पहले चारभुजा, नाथद्वारा और त्रिपुरा सुंदरी माई के दर्शन करने के लिए जाती हूं. उसके बाद ही काम पर निकलती हूं. मेरे मन में एक चीज है कि भगवान का आशीर्वाद और जनता का साथ सबसे महत्वपूर्ण है. उसके बाद कोटा में मुझे प्रह्लाद गुंजल से भी मिलना था, इसलिए यहां आई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू कोटा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. ऐसे में मुझे इसको लेकर चिंता है, क्योंकि इसकी चपेट में आने से जल्द ही संक्रमित की मौत हो जा रही है.