कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर रविवार को एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार घायल हैं. सभी लोग जीप पर सवार थे और एकाएक जीप अनियंत्रित होकर कृष्ण बैरियर से टकरा गई. दुर्घटना के समय जीप काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते जीप पर सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. अन्य चार घायलों का फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस उपाधीक्षक चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि भोपाल से दौसा के लिए एक जीप में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे. यह सभी लोग रिश्तेदार थे. भोपाल में इन्होंने एक बड़े आयोजन के लिए टेंट लगाया था. जिस का कार्यक्रम पूरा होने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में इनका वाहन एकाएक अनियंत्रित हो गया और सुबह 3 से 4 बजे के करीब अनंतपुरा से हैंगिंग ब्रिज के पास ये हादसे के शिकार हो गए.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Jaisalmer : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, दो घायल
डीएसपी खरेड़ा ने बताया कि दुर्घटना का कारण वाहन के अनियंत्रित होना सामने आ रहा है. जिसके चलते ये जीप हाईवे से नीचे क्रैश बैरियर से टकरा गई. उन्होंने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद वहां से पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन गुजर रहा था. उसने इस दुर्घटना में घायल लोगों को देखा, जिनमें 3 लोग बाहर थे. जबकि 4 वाहन में फंसे हुए थे.
पुलिस ने इन लोगों को किसी तरह से जीप से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, मृतकों में दौसा निवासी सिकंदरा (22) साहब सिंह, लालसोट निवासी बन्ना लाल (36) और मनभावन गुर्जर (45) शामिल है. इधर, घायलों की शिनाख्त विश्राम (24), लोकेश (18), सोनू (19) और हरकेश (16) के रूप में हुई है. जिनका फिलहाल उपचार चल रहा है.