ETV Bharat / state

कोटा में UDH मंत्री धारीवाल ने की जनसुनवाई - कोटा न्यूज

कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल दो दिवसीय प्रवास पर रहें , वहीं शनिवार को अपने आवास पर जन सुनवाई की इस दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार जमीन देने को तैयार है और इसको बनाने का काम केंद्र सरकार का है.

rajasthan news,  kota news,  राजस्थान न्यूज,  कोटा न्यूज
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने की जनसुनवाई
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. जिले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं, वहीं शनिवार को उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई भी की. इस दौरान सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है, और जनसुनवाई में अधिकतर विभागों को लेकर शिकायतें भी आई हैं. मंत्री धारीवाल ने कहा कि हर विभाग से जुड़ी शिकायतें मिली है, जिन पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे आने वाले परिवादियों की समस्याओं का निराकरण हो सकें.

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने की जनसुनवाई

साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 500 लोग अलग-अलग समस्याएं लेकर आये हैं और इनकी समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराया गया है. वहीं यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कोटा में कोरोना के केस बढ़ने को लेकर कहा है कि हमारी कोशिश है कि सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा हो. कई बार उसमें पॉजिटिव आते हैं और कई बार नहीं आते हैं. और हमारा प्रयास है कि जो भी पॉजिटिव आए उसका समय पर और सही इलाज हो सके.

पढ़ें: विवाहिता ने सास-ससुर पर लगाए आरोप...कहा- मुझे Corona संक्रमित बताकर घर से बाहर निकाल दिया

बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि जो भी काम किया जा रहा है सबकी प्रोग्रेस ठीक है. समय से पहले और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने को कहा गया है, और समय पर कार्य-पूर्ण करने की बात कही हैं. वहीं स्कूलों को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र की एडवायजरी के अनुसार काम किया जा रहा है.

वहीं केंद्र स्कूलों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी करेगी. वहीं गाइडलाइंस राज्य सरकार को भी मानना होता है, इसलिए यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. वहीं एयरपोर्ट के बारे में मंत्री धारीवाल ने कहा कि इस बारे में पहले भी बात हो चुकी है कि हम जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन एयरपोर्ट बनाने का काम केंद्र सरकार पर निर्भर करता है.

कोटा. जिले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा दौरे पर हैं, वहीं शनिवार को उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई भी की. इस दौरान सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है, और जनसुनवाई में अधिकतर विभागों को लेकर शिकायतें भी आई हैं. मंत्री धारीवाल ने कहा कि हर विभाग से जुड़ी शिकायतें मिली है, जिन पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे आने वाले परिवादियों की समस्याओं का निराकरण हो सकें.

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने की जनसुनवाई

साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 500 लोग अलग-अलग समस्याएं लेकर आये हैं और इनकी समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराया गया है. वहीं यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कोटा में कोरोना के केस बढ़ने को लेकर कहा है कि हमारी कोशिश है कि सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा हो. कई बार उसमें पॉजिटिव आते हैं और कई बार नहीं आते हैं. और हमारा प्रयास है कि जो भी पॉजिटिव आए उसका समय पर और सही इलाज हो सके.

पढ़ें: विवाहिता ने सास-ससुर पर लगाए आरोप...कहा- मुझे Corona संक्रमित बताकर घर से बाहर निकाल दिया

बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कहा कि जो भी काम किया जा रहा है सबकी प्रोग्रेस ठीक है. समय से पहले और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने को कहा गया है, और समय पर कार्य-पूर्ण करने की बात कही हैं. वहीं स्कूलों को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र की एडवायजरी के अनुसार काम किया जा रहा है.

वहीं केंद्र स्कूलों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी करेगी. वहीं गाइडलाइंस राज्य सरकार को भी मानना होता है, इसलिए यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. वहीं एयरपोर्ट के बारे में मंत्री धारीवाल ने कहा कि इस बारे में पहले भी बात हो चुकी है कि हम जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन एयरपोर्ट बनाने का काम केंद्र सरकार पर निर्भर करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.