ETV Bharat / state

अमझार नदी में मिला चालक का शव, ट्रक अभी भी लापता

कोटा जिले के रामगंजमंड़ी उपखण्ड में एक ट्रक चालक और दो मजदूर ट्रक सहित नदी में बह गए थे. मंगलवार को ट्रक चालक का शव मिनियाखेड़ी के समीप नदी में मिला लेकिन नदी में पानी की बहाव तेज होने से अभी भी ट्रक लापता है. वहीं ट्रक में बहे दो मजदूरों ने ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई.

Truck driver's body found in Amjhar river, police engaged in investigation , ट्रक चालक का शव मिला
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:57 PM IST

रामगंजमंड़ी (कोटा) सोमवार को एक ट्रक चालक और दो मजदूर ट्रक सहित नदी में बह गए थे . प्रशासन द्वारा कोटा से रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी. टीम सर्च ऑपरेशन में लगी रही. वहीं तकरीबन 20 घंटे बाद टीम को सफलता हाथ लगी. मोड़क थाना क्षेत्र के मिनियाखेड़ी के अमझार नदी में ट्रक चालक का शव मिला.

अमझार नदी में मिला ट्रक चालक का शव

पढ़ेंः कोटा का हार्डकोर और इनामी अपराधी नवनीत गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जगजीत सिंह पिता हरदेव उम्र 47 निवासी लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया गया. सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारतसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को एसडीआरएफ रेस्कयू टीम व ग्रामीणों के साथ नदी से बाहर निकलवाया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बता दे कि पुलिस जांच में जुटी हुई है.

रामगंजमंड़ी (कोटा) सोमवार को एक ट्रक चालक और दो मजदूर ट्रक सहित नदी में बह गए थे . प्रशासन द्वारा कोटा से रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी. टीम सर्च ऑपरेशन में लगी रही. वहीं तकरीबन 20 घंटे बाद टीम को सफलता हाथ लगी. मोड़क थाना क्षेत्र के मिनियाखेड़ी के अमझार नदी में ट्रक चालक का शव मिला.

अमझार नदी में मिला ट्रक चालक का शव

पढ़ेंः कोटा का हार्डकोर और इनामी अपराधी नवनीत गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जगजीत सिंह पिता हरदेव उम्र 47 निवासी लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया गया. सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारतसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को एसडीआरएफ रेस्कयू टीम व ग्रामीणों के साथ नदी से बाहर निकलवाया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बता दे कि पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
सोमवार को नदी में बहे ट्रक चालक का शव मंगलवार को मिनियाखेड़ी के समीप नदी में मिला लेकिन नदी में पानी की आवक ज्यादा होने से अभी भी ट्रक लापता है।Body:रामगंजमंडी/कोटा
सोमवार को नदी में बहे ट्रक चालक का शव मंगलवार को मिनियाखेड़ी के समीप नदी में मिला लेकिन नदी में पानी की आवक ज्यादा होने से अभी भी ट्रक लापता है।
उपखंड क्षेत्र के चेचट थाना क्षेत्र खेड़ली समीप निकल रही अमझार नदी पुलिया में पानी आवक ज्यादा होने
से सोमवार तकरीबन सुबह के तीन बजे ट्रक व चालक के साथ दो मजदूर नदी में बह गए थे। ट्रक में बहे दोनो मजदूर ने ट्रक से निकल अपनी जान बचाई ।वही
ट्रक चालक ट्रक सहित नदी में बह गया था । प्रशासन द्वारा कोटा से रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी ।टीम सर्च ऑपरेशन में लगी रही वही तकरीबन 20 घंटे बाद सफलता हाथ लगी ।अमझार नदी में ट्रक चालक का शव मोड़क थाना क्षेत्र के कंवरपुरा व मिनियाखेडी गांव के समीप मिला। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जगजीत सिंह पिता हरदेव उम्र 47 निवासी लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया गया। वही सूचना पर मोड़क थाना प्रभारी भारतसिंह मय जाप्ता मोके पर पहुचे शव को एसडीआरएफ रेस्कयू टीम व ग्रामीणों के साथ पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया शव का मोके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान में जुटी।Conclusion: रामगंजमंडी के चेचट थाना क्षेत्र में सोमवार को नदी में ट्रक चालक व ट्रक बह गया था । मंगलवार को ट्रक चालक का शव मिला। ट्रक चालक जगजीत सिंह पिता हरदेव उम्र 47 निवासी लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया गया। वही सूचना पर मोड़क थाना प्रभारी भारतसिंह मय जाप्ता मोके पर पहुचे शव को एसडीआरएफ रेस्कयू टीम व ग्रामीणों के साथ पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया शव का मोके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान में जुटी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.