इटावा (कोटा). सुल्तानपुर क्षेत्र के दीगोद थाना अंतर्गत कोटसुआ गांव में पुताई का कार्य करने गए तीन युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गए. एक युवक की कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो (one died due to electrocuted in Kota) गई. वहीं दो घायलों में से एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य घायल को उपचार के बाद जेल भेज दिया है.
दीगोद थाना अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी जगदीश कराड़ पुत्र शंकरलाल, कुलदीप मेहरा पुत्र रूपचंद व महावीर पुत्र बाबूलाल कराड़ कोटसुआ गांव में हनुमान राठौड़ के मकान की ठेके पर पुताई करने के लिए गए थे. वहां पर पुताई के लिए मकान पर सीढ़ी सेट कर रहे थे कि सीढ़ी विद्युत हाइटेंशन लाइन को छू गई. जिससे तीनों ही मौके पर झुलस गए. हादसा देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें कोटा अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: राजस्थान: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले
जहां पर जांच के पश्चात चिकित्सकों ने युवक जगदीश कराड़ को मृत घोषित कर दिया. वहीं कुलदीप को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया और महावीर कराड़ का कोटा अस्पताल में उपचार जारी है. मृतक जगदीश कराड़ होमगार्ड का जवान भी था, जो कि ड्यूटी के अतिरिक्त समय में पुताई का का काम करता था. पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.