इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के लुहावद गांव को जोड़ने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 10 साल पहले बनाई गई पुलिया सोमवार को अचानक भरभरा कर ढह गई. इसकी सूचना सरपंच संजीदा रफीक पठान की ओर से सार्वजनिक निर्माण के अधिशासी अभियंता मुकेश मीणा को तत्काल मोबाइल पर दी गई. उसके बाद अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे.
सरपंच संजीदा रफीक पठान ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण कार्य 2011 में रोड के साथ-साथ ठेकेदार टीकम गोयल की ओर से किया गया था. पुलिया बनने के बाद ही इसमें कई जगह दरारें आ गई थी और जगह-जगह से पत्थर दरक गए थे. इसकी सूचना समय-समय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देने से यह पुलिया सोमवार को अचानक भरभरा कर ढह गई जिससे गांव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.
ज्ञात रहे कि दौलतपुरा से दुर्जनपुरा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है इसके चलते इस पुलिया से भारी भरकम ट्रोले गिट्टी और अन्य सामग्री लेकर गुजरते हैं जर्जर हो चुकी इस पुलिया पर भारी भरकम टोले गुजरने से ये पुलिया वजन नहीं सह पाई और ढह गई. सरपंच संजिदा रफीक पठान ने क्षेत्रीय विधायक राम नारायण मीणा को भी अवगत कराया. सरपंच संगीदा रफीक पठान में अधिशासी अभियंता मुकेश मीणा से वैकल्पिक पुलिया बनाकर रास्ता चालू करने की मांग की है.