कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) नीट यूजी 2023 का परिणाम 13 जून को जारी कर दिया गया था. इसके 2 सप्ताह बाद भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस प्रवेश की काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. साथ ही किसी प्रकार के दिशा- निर्देश भी जारी नहीं किए हैं. ऐसे में लाखों की संख्या में विद्यार्थियों को काउंसलिंग का इंतजार है.
काउंसलिंग की तारीख जारी करने की मांग : विद्यार्थियों का कहना है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की काउंसलिंग में देरी होने से एमबीबीएस के प्रवेश भी देरी से होंगे. इसको लेकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थी और उनके पेरेंट्स सवाल उठा रहे हैं. यह सभी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से भी सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं. इसके अलावा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को भी टैग करते हुए काउंसलिंग की तारीख जारी करने की मांग कर रहे हैं.
काउंसलिंग पर स्थिति असपष्ट : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग में देरी का कोई कारण स्पष्ट सामने नहीं आ रहा है. ऐसे में काउंसलिंग कब शुरू होगी, यह कहना अभी मुश्किल है. हालांकि काउंसलिंग एक-दो दिन में भी शुरू हो सकती है और इसमें समय भी लग सकता है. आपको बता दें कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा में 2087462 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें परीक्षा देने वाले 20 लाख 38 हजार 596 थे. परिणाम के अनुसार कुल 1145976 स्टूडेंट्स क्वालीफाई किए हैं.
बीते साल भी एक महीने बाद हुई थी काउंसलिंग : नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग भी रिजल्ट के एक महीने बाद शुरू हुई थी. बीते साल नीट यूजी 2022 का परिणाम 7 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया था, जिसके 1 महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया था. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की यह काउंसलिंग 11 अक्टूबर से शुरू हुई थी. साल 2021 में आयोजित हुई NEET UG की परीक्षा परिणाम नवंबर 2021 महीने में जारी हो गया था, लेकिन काउंसलिंग जनवरी 2022 में शुरू हुई थी. इसके बाद फरवरी 2022 तक यह काउंसलिंग चली थी. ऐसे में साफ है कि करीब 2 महीने तक यह काउंसलिंग चलती है, जिसके बाद ही सभी मेडिकल सीटों पर प्रवेश की स्थिति क्लियर हो पाती है.