इटावा (कोटा). जिले के इटावा में सड़क सुरक्षा माह को लेकर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की. साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की.
पुलिस ने बताया कि लापरवाही से दुर्घटनाएं घटित होती हैं. जान भी चली जाती है. इस दौरान पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मूल मंत्र देते हुए सदैव दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने की भी अपील की.
पढ़ें- एसीबी ने 565 पेज के चालान मेंं पेश किया निलंबित आईएएस इंद्र सिंह राव का काला चिट्ठा
इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा और एसएचओ बजरंगलाल मीणा ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील करते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया. गौरतलब है कि प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.