कोटा. संभाग में बीती रात से ही झमाझम बारिश का क्रम शुरू हो गया है. इसके चलते कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है.पहली बारिश में ही इन कॉलोनियों की पोल खुल गई है. वहां पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. दूसरी तरफ दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर दरा इलाके में रेलवे ट्रैक की मिट्टी खिसक गई. इसके चलते दिल्ली मुंबई रेल लाइन करीब 1 घंटे तक बंद रहा है. आनन-फानन में रेलवे इंजीनियर ने देर रात को ही ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया. यह काम रात 10:00 बजे तक पूरा हो पाया.
कई इलाकों की रात भर से बिजली गुल : कोटा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में भी बिजली तंत्र पहली बारिश में ही ध्वस्त जैसा नजर आया है. बजरंग नगर इलाके में भी 3 से 4 घंटे तक बिजली रात को गुल रही. इसके अलावा शहर के थेकड़ा के जय श्री विहार में भी रात को बिजली गुल हुई जिसके बाद वापस ही नहीं आई है. ऐसे ही हालात बारां जिले में भी बने हुए हैं. बारां शहर की बिजली आती-जाती रही. दूसरी तरफ कई गांवों की बिजली भी देर रात से गुल है, जो अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. बजरंग नगर त्रिवेणी आवास निवासी राजेंद्र यादव का कहना है कि आधे घंटे की बारिश में ही उनके यहां पर बिजली गायब हो गई जो चार घंटे बाद वापस आई.
निर्माण कार्य में भी बढ़ाया मर्ज : शहर की कई कॉलोनियों से अभी भी सीवरेज लाइन के काम चल रहे हैं. ऐसे में वह तो रास्तों की और दुर्गति हो गई है. डायवर्जन किए गए रास्ते दुरुस्त नहीं थे. खड्डे बने थे. ऐसे में अब पानी भर जाने के चलते वाहन चालकों को ये खड्डे नजर नहीं आ रहे हैं और इनमें वाहन फंस भी रहे हैं. वाहन निकालने के दौरान वाहन चालक चोटिल भी हो रहे हैं. ऐसा ही बोरखेड़ा में फ्लाईओवर के नीचे हालात बने हुए हैं.
कई ट्रेनें हुई प्रभावित : बारिश के पानी के बहाव के चलते दरा-रांवठारोड रेल खंड स्थित एक अंडर ब्रिज की गिट्टी-मिट्टी भी बह गई. इसके चलते रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए अनफिट हो गया था. जिसे रेलवे अभियंताओं ने दुरुस्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना के चलते 12948 पटना अहमदाबाद, ट्रेन संख्या 09004 दिल्ली मुंबई एसी स्पेशल, 09448 पटना अहमदाबाद क्लोन व 12248 निजामुद्दीन बांद्रा सहित कुछ ट्रेनें अटकी रही. रेलवे अभियंताओं ने पहले अपलाइन को चालू किया. फिर डाउन लाइन को भी चालू किया गया. हालांकि ट्रेनों को काफी कम गति से यहां से निकाला गया.
रिवरफ्रंट के निर्माण कार्य के लिए नालों को किया गया बंद : रिवरफ्रंट के निर्माण के चलते कुछ नालों को वर्तमान में रोका गया था. इसके चलते कुल्हाड़ी इलाके की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई. इनमें काफी पानी भर गया था. यहां पर नाला निर्माण का कार्य भी जारी है. इसके चलते भी कॉलोनियों में पानी घुसा. क्योंकि पानी की निकासी का पूरा रास्ता ही बंद किया हुआ है. सकतपुरा, अंबेडकर कॉलोनी व कुन्हाड़ी इलाके प्रभावित हुए हैं. कोटा नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के लिए कंट्रोल रूम खोल दिया है. जहां पर आम व्यक्ति फोन कर तुरंत सूचना दे सकता है. इनके नंबर निम्न हैं 07442392201 व 0744 2380310.