सांगोद (कोटा). मंगलवार रात सांगोद पुलिस द्वारा सांगोद पालिकाध्यक्ष देवकीनंदन राठौर को हिरासत में लिया गया है. पालिकाध्यक्ष के करीबी लोगों के अनुसार रात को करीब 1 बजे पुलिस द्वारा पालिकाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया.
हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गत 5 अक्टूबर को पालिका अध्यक्ष द्वारा मृत मवेशी ठेकेदार द्वारा मृत गाय को ट्रॉली के पीछे बांध कर घसीटते हुए ले जाने पर सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद दलित समाज के लोगों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ सांगोद में विरोध प्रदर्शन भी किया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस, मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी बीच यह खबर आई है कि देर रात पालिकाध्यक्ष को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष ने बताया की झूठे प्रकरण में जो पालिका चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उसको वापस लिया जाए.
पढ़ें: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए
पालिकाध्यक्ष को हिरासत में लेने की खबर के साथ पालिकाध्यक्ष का समर्थन करने वालो लोगों ने सांगोद नगर में बंद का आह्वान कर दिया है. साथ ही इस मामले को लेकर आज दोपहर 2 बजे सांगोद एस डी एम को ज्ञापन भी दिया जाएगा.