सांगोद (कोटा). नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार रेगर पर सत्ताधारी दल के कांग्रेसी पार्षदों की ही अनियमितता की शिकायतें आखिरकार उन पर भारी पड़ गई है. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें, एपीओ कर दिया है. उनकी जगह बूंदी जिले की केशवरायपाटन नगर पालिका के राजस्व अधिकारी द्वितीय मनोज कुमार मालव को सांगोद नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर लगाया गया है.
मालव पूर्व में भी सांगोद नगर पालिका में इसी पद पर कार्य कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि यहां नगर पालिका में कार्यरत अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार रेगर की कार्यशैली से ज्यादातर पार्षद नाराज थे. उनके अधिकांश समय कार्यालय से नदारद रहने की शिकायतें आम थी, तो यहां काम से आने वाले ज्यादातर लोगों को भी उनके नियमित नहीं मिलने से बिना काम करवाए निराश लौटना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें- कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल इलाज के लिए नहीं कर सकेंगे मना, डे-केयर की सुविधा शुरू करने के निर्देश
करीब एक माह पूर्व अधिकारी के रवैये से परेशान नगर पालिका के ही स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी भी खुलकर सामने आए और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी रखी. मामला विधायक भरत सिंह तक भी पहुंचा. आखिरकार विभाग ने गुरुवार को ही उन्हें एपीओ कर सेवाएं जयपुर निदेशालय कार्यालय में देने के निर्देश जारी किए.