ETV Bharat / state

Higher Education In Rajasthan: नेताओं की डिमांड पर सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए खोले कॉलेज, न फैकल्टी न स्टाफ... क्लासेज लगना तो दूर की कौड़ी - असिस्टेंट प्रोफेसर के हवाले सब

हाड़ौती में कई ऐसे कॉलेज हैं जो नेताजी की चाहत और डिमांड पूरी करने के लिए बस बना भर दिए गए (Higher Education In Rajasthan). हकीकत ये है कि बनने के बाद इनका पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है. ये जादू का खेल ही है कि बड़े नाम वाले, बड़े से कॉलेज में एक फैकल्टी पूरा कॉलेज सम्भाल रही है. कैसे मुमकिन हुआ है ये और कैसे वन मैन शो बन कर रह गए हैं ये बड़े वादों के दावों के साथ तैयार हुए कॉलेज? आइए जानते हैं.

Higher Education In Rajasthan
न फैकल्टी न स्टाफ
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:47 AM IST

कोटा. हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ में करीब 40 कॉलेज हैं (Higher Education In Rajasthan). इनमें 33 कॉलेज पुराने और 5 नए हैं. हाल ही में घोषित दो एग्रीकल्चर कॉलेज भी इन्हीं में जुड़े हुए हैं. इनमे से करीब एक दर्जन कॉलेजों में इक्की- दुक्की फैकल्टी ही मौजूद है. इन कॉलेजों की स्थिति पर ही ईटीवी भारत ने पूरी पड़ताल की है. जिसमें सामने आया कि जिस कॉलेज में एक ही फैकल्टी मेंबर मौजूद है, वहां वो बीमार या छुट्टी पर हो, तब कॉलेज का ताला भी नहीं खुलता है. इन कॉलेजों में नए सत्र में दोबारा से एडमिशन हो रहे हैं, बच्चे तो प्रवेश ले रहे हैं लेकिन मुख्य जरूरत स्टाफ की है, सरकार उन्हें ही नहीं लगा रही है.

प्रिंसिपल से चपरासी सब एक!: बारां जिले के केलवाड़ा में सरकार ने 2008 में कॉलेज खोल दिया था (faculty Problem In Rajasthan Colleges). इसके बाद साल 2018 तक यहां 5 फैकल्टी थी, लेकिन इसके बाद यहां से लगातार ट्रांसफर होते रहे. वर्तमान में एक ही फैकल्टी मांगीलाल महावर के रूप में मौजूद थे, स्कूल में इनके अलावा कोई और स्टाफ मौजूद नहीं है. ऐसे में चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक का काम इन्हीं के जिम्मे है. कॉलेज में 900 बच्चे पढ़ रहे हैं, लेकिन क्लासेज नहीं लगती है. महावर का कहना है कि मुझे छुट्टी जाना हो या फिर बीमार हो जाऊं, तब कॉलेज संचालन में दिक्कत आ जाती है.

वाहवाही लूटने के लिए खोले कॉलेज, न फैकल्टी न स्टाफ

2800 बच्चों के इम्तिहान इन्हीं के कांधों पर: बारां जिले के केलवाड़ा का कॉलेज पुराना है. यहां पर कोटा विश्वविद्यालय ने एग्जाम सेंटर भी संचालित कर दिया, लेकिन एकमात्र फैकल्टी मांगीलाल महावर पर 2800 बच्चों की इस परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी आ गई. तीन शिफ्ट में होने वाले एग्जाम तो वही संचालित करवा रहे थे. जिसमें सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:00 से 1:30 और 3:00 से 4:30 तक परीक्षा होती है. हालांकि इनमें इनविजीलेटर बाहर से उन्होंने बुलाते है. महावर का कहना है कि 30 जून के पहले उनकी इतनी तबीयत बिगड़ गई और ऐसे में उन्हें अस्पताल जाना था, लेकिन परीक्षा होने के चलते वे नहीं जा पाए (Pathetic Condition Of Rajasthan Higher Education). इस संबंध में उन्होंने आगे पत्र भी भेजा है. इसके बाद 30 जून को ही डेपुटेशन पर दो फैकल्टी को परीक्षा करवाने के लिए लगाया है. ये परीक्षा के बाद वापस चले जाएंगे.

पढ़ें-Kota Education City: कोटा बनी इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की टॉपर्स फैक्ट्री, 21 सालों में दिए 16 ऑल इंडिया टॉपर्स

यहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर के हवाले सब: मांगरोल में भी 2016 में राज्य सरकार ने कॉलेज खोल दिया, लेकिन हालात वहां के भी ठीक नहीं है. कॉलेज में 20 जनों का स्टाफ से स्वीकृत है. जिनमें प्रिंसिपल, 7 असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ है. हालात ऐसे कि वहां पर एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिचा मीणा कार्यरत हैं. कॉलेज में करीब 550 बच्चे हैं, लेकिन क्लासेज नहीं लगतीं. डॉ. रिचा मीणा सेहत को लेकर भी परेशान हैं. अर्थराइटिस की प्रॉब्लम से ग्रसित हैं और उपचार चल रहा है. कॉलेज 10 से 5 बजे तक संचालित होता है. इसमें वही ताला खोलती हैं और वही वापस लगाती हैं. इस बीच जितना बच्चों का काम कर सकती हैं, उसको निपटा देती हैं. जिस बिल्डिंग में कॉलेज संचालित हो रहा है. वह पुरानी है और वहां पर सुरक्षा का भी खतरा है, आए दिन शराब की बोतलें परिसर में मिलती हैं. इसके अलावा बदमाश कॉलेज में जब तब धमक जाते हैं.

हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं इन कॉलेजों में: बारां जिले के छबड़ा की बात की जाए तो 2016 में कॉलेज खोल दिया था, वर्तमान में 480 बच्चे वहां पर पड़ रहे हैं. प्रिंसिपल पद पर तरुणा जोशी व प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कौशल किशोर सहरिया कार्यरत हैं. इसके अलावा वहां पर फैकल्टी नहीं है. ऐसे में क्लासेज संचालित नहीं हो पाती. इस बार भी 160 बच्चों का एडमिशन हो जाएगा.

कोटा जिले के इटावा की बात की जाए तो एक मात्र फैकल्टी नरेंद्र कुमार मीणा कॉलेज में है. जहां पर 320 बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं. सांगोद विधानसभा के कनवास कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर दो फैकल्टी हैं. कॉलेज 2018 संचालित है. वर्तमान में 572 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. जिनमें प्रिंसिपल ललित किशोर नामा व असिस्टेंट प्रोफेसर पांचू लाल है. बच्चों को केवल दो ही सब्जेक्ट की क्लासेज मिल पाती हैं. झालावाड़ जिले में भी इसी तरह के हालात हैं. पिडावा कॉलेज में एक फैकल्टी तैनात है, यहां पर करीब 250 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है, इसी तरह से चौमहला में दो फैकल्टी है. खानपुर में भी दो फैकल्टी है. वही बारां जिले के शाहबाद में भी दो फैकल्टी है. जबकि स्वीकृत फैकल्टी के पद प्रिंसिपल मिलाकर आठ हैं. जबकि इन कॉलेजों में माना जाए तो करीब 4000 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत हैं.

Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती

सरकारी बना तो दिया लेकिन...: बारां जिले के छीपाबडौद के प्रेम सिंह सिंघवी और बूंदी जिले के नैनवा में भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा कॉलेज को बजट घोषणा के बाद प्राइवेट से सरकारी में बदल दिया. यहां पर स्थाई प्रिंसिपल और स्टाफ भी नहीं लगाया गया है. हालांकि वहां पर प्राइवेट फैकल्टी ही वर्तमान में पढ़ा रही है, जिन्हें किसी तरह का कोई भुगतान नहीं मिल रहा है. साथ ही सरकार ने भी वहां पर स्थाई नियुक्ति भी नहीं दी है. बीते 6 महीने से लगातार यह फैकल्टी भुगतान की मांग को लेकर सहायक निदेशक डॉ. रघुराज सिंह परिहार को पत्र भेज रहे है. इस पर डॉ परिहार का कहना है कि वह भी इसे कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय भेज देते हैं.

Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

1 महीने के डेपुटेशन पर लगाया...अब भूल गए: हिंडोली में भी राज्य सरकार ने कॉलेज खोल दिया था. तीन साल पहले 2020 में खोला गया था. यहां पर करीब 350 बच्चे पढ़ रहे हैं. बूंदी कॉलेज से प्रोफेसर रमेश चंद मीणा को डेपुटेशन पर हिंडोली भेज दिया था, इसके बाद से वे ही प्रिंसिपल और फैकल्टी हैं. यहां पर दो फैकल्टी को अलग-अलग बार ट्रांसफर कर लगाया, लेकिन एक फैकल्टी स्टे लेकर आ गई. वहीं दूसरी ने ज्वाइन नहीं किया. जिन्हें नोटिस भी दिया गया है. कॉलेज में एक लैब असिस्टेंट बाबू का काम करते हैं. साथ ही एक फोर्थ क्लास भी लगाया हुआ है. प्रिंसिपल रमेश चंद्र मीणा का कहना है कि पहले मुझे 1 महीने के लिए यहां पर भेजा गया था. बाद में लगातार आदेश जारी कर डेपुटेशन को बढ़ाते रहे. अब तो इसका आदेश देना ही भूल गए है.

उधार की बिल्डिंगों में कॉलेज: उच्च शिक्षा के हालात इस तरह से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने जितने भी नए कॉलेज खोले हैं, उनमें हाड़ौती में अधिकांश के पास अभी भवन नहीं है. कोटा जिले के कनवास और बूंदी जिले के हिंडोली का कॉलेज सरकारी स्कूल में चल रहा है. कोटा जिले के इटावा का कॉलेज त्यागी धर्मशाला में संचालित हो रहा है. बारां जिले के छबड़ा का कॉलेज भी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है.मांगरोल का कॉलेज पुराने अस्पताल भवन में संचालित हो रहा है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक कोटा डॉ. रघुराज सिंह परिहार का कहना है कि सभी कॉलेजों को भूमि का आवंटन हो गया है, निर्माण भी कई का चल रहा है. जल्द ही इन्हें भवन मिल जाएंगे.

स्कॉलरशिप से लेकर एडमिशन तक सब पेंडिंग: कॉलेजों में स्टाफ नहीं होने के चलते बच्चों को पढ़ाई के अलावा भी अन्य कई कार्यो में परेशान होना पड़ता है. इक्के दुक्के स्टाफ पर ही पूरी जिम्मेदारी होने के चलते स्टूडेंट्स के भी कई काम पेंडिंग रह जाते. इनमें बच्चों की स्कॉलरशिप, ऑनलाइन पोर्टल, फीस डिपॉजिट, एग्जाम और एडमिशन से लेकर कई तरह के कार्य शामिल है. बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के बारे में तो यह फैकल्टी सोच भी नहीं सकती है कि क्योंकि पढ़ाई ही बच्चों की नहीं हो पा रही है. कॉलेज में क्लासेज नहीं लगने के चलते बच्चे भी केवल एडमिशन ही लेकर खानापूर्ति कर रहे हैं.

अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं फैकल्टी लगा दे: कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रघुराज सिंह हाडा का कहना है कि इन कॉलेजों से लगातार उन्हें पत्र मिलते हैं. जिन्हें वे आगे आयुक्तालय शिक्षा सचिव और शिक्षा मंत्री को भेज देते हैं और इन सभी कॉलेजों में फैकल्टी बढ़ाने और स्टाफ लगाने का आग्रह करते हैं, लेकिन अभी ऐसा संभव नहीं हो पाया है (Reality of higher education ). फीस जमा करने से लेकर कई काम अटक जाते हैं. जिनको लेकर स्टूडेंट्स हमसे यहां आकर मांग करते हैं. जिसका भी समाधान बड़ी मुश्किल से निकाला जाता है. खुद डॉ. परिहार का मानना है कि वहां मौजूद फैकल्टी केवल कागजी कार्रवाई के अलावा अन्य काम नहीं कर पाती है.

कोटा. हाड़ौती के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ में करीब 40 कॉलेज हैं (Higher Education In Rajasthan). इनमें 33 कॉलेज पुराने और 5 नए हैं. हाल ही में घोषित दो एग्रीकल्चर कॉलेज भी इन्हीं में जुड़े हुए हैं. इनमे से करीब एक दर्जन कॉलेजों में इक्की- दुक्की फैकल्टी ही मौजूद है. इन कॉलेजों की स्थिति पर ही ईटीवी भारत ने पूरी पड़ताल की है. जिसमें सामने आया कि जिस कॉलेज में एक ही फैकल्टी मेंबर मौजूद है, वहां वो बीमार या छुट्टी पर हो, तब कॉलेज का ताला भी नहीं खुलता है. इन कॉलेजों में नए सत्र में दोबारा से एडमिशन हो रहे हैं, बच्चे तो प्रवेश ले रहे हैं लेकिन मुख्य जरूरत स्टाफ की है, सरकार उन्हें ही नहीं लगा रही है.

प्रिंसिपल से चपरासी सब एक!: बारां जिले के केलवाड़ा में सरकार ने 2008 में कॉलेज खोल दिया था (faculty Problem In Rajasthan Colleges). इसके बाद साल 2018 तक यहां 5 फैकल्टी थी, लेकिन इसके बाद यहां से लगातार ट्रांसफर होते रहे. वर्तमान में एक ही फैकल्टी मांगीलाल महावर के रूप में मौजूद थे, स्कूल में इनके अलावा कोई और स्टाफ मौजूद नहीं है. ऐसे में चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक का काम इन्हीं के जिम्मे है. कॉलेज में 900 बच्चे पढ़ रहे हैं, लेकिन क्लासेज नहीं लगती है. महावर का कहना है कि मुझे छुट्टी जाना हो या फिर बीमार हो जाऊं, तब कॉलेज संचालन में दिक्कत आ जाती है.

वाहवाही लूटने के लिए खोले कॉलेज, न फैकल्टी न स्टाफ

2800 बच्चों के इम्तिहान इन्हीं के कांधों पर: बारां जिले के केलवाड़ा का कॉलेज पुराना है. यहां पर कोटा विश्वविद्यालय ने एग्जाम सेंटर भी संचालित कर दिया, लेकिन एकमात्र फैकल्टी मांगीलाल महावर पर 2800 बच्चों की इस परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी आ गई. तीन शिफ्ट में होने वाले एग्जाम तो वही संचालित करवा रहे थे. जिसमें सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:00 से 1:30 और 3:00 से 4:30 तक परीक्षा होती है. हालांकि इनमें इनविजीलेटर बाहर से उन्होंने बुलाते है. महावर का कहना है कि 30 जून के पहले उनकी इतनी तबीयत बिगड़ गई और ऐसे में उन्हें अस्पताल जाना था, लेकिन परीक्षा होने के चलते वे नहीं जा पाए (Pathetic Condition Of Rajasthan Higher Education). इस संबंध में उन्होंने आगे पत्र भी भेजा है. इसके बाद 30 जून को ही डेपुटेशन पर दो फैकल्टी को परीक्षा करवाने के लिए लगाया है. ये परीक्षा के बाद वापस चले जाएंगे.

पढ़ें-Kota Education City: कोटा बनी इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की टॉपर्स फैक्ट्री, 21 सालों में दिए 16 ऑल इंडिया टॉपर्स

यहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर के हवाले सब: मांगरोल में भी 2016 में राज्य सरकार ने कॉलेज खोल दिया, लेकिन हालात वहां के भी ठीक नहीं है. कॉलेज में 20 जनों का स्टाफ से स्वीकृत है. जिनमें प्रिंसिपल, 7 असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ है. हालात ऐसे कि वहां पर एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिचा मीणा कार्यरत हैं. कॉलेज में करीब 550 बच्चे हैं, लेकिन क्लासेज नहीं लगतीं. डॉ. रिचा मीणा सेहत को लेकर भी परेशान हैं. अर्थराइटिस की प्रॉब्लम से ग्रसित हैं और उपचार चल रहा है. कॉलेज 10 से 5 बजे तक संचालित होता है. इसमें वही ताला खोलती हैं और वही वापस लगाती हैं. इस बीच जितना बच्चों का काम कर सकती हैं, उसको निपटा देती हैं. जिस बिल्डिंग में कॉलेज संचालित हो रहा है. वह पुरानी है और वहां पर सुरक्षा का भी खतरा है, आए दिन शराब की बोतलें परिसर में मिलती हैं. इसके अलावा बदमाश कॉलेज में जब तब धमक जाते हैं.

हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं इन कॉलेजों में: बारां जिले के छबड़ा की बात की जाए तो 2016 में कॉलेज खोल दिया था, वर्तमान में 480 बच्चे वहां पर पड़ रहे हैं. प्रिंसिपल पद पर तरुणा जोशी व प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कौशल किशोर सहरिया कार्यरत हैं. इसके अलावा वहां पर फैकल्टी नहीं है. ऐसे में क्लासेज संचालित नहीं हो पाती. इस बार भी 160 बच्चों का एडमिशन हो जाएगा.

कोटा जिले के इटावा की बात की जाए तो एक मात्र फैकल्टी नरेंद्र कुमार मीणा कॉलेज में है. जहां पर 320 बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं. सांगोद विधानसभा के कनवास कॉलेज की बात की जाए तो वहां पर दो फैकल्टी हैं. कॉलेज 2018 संचालित है. वर्तमान में 572 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. जिनमें प्रिंसिपल ललित किशोर नामा व असिस्टेंट प्रोफेसर पांचू लाल है. बच्चों को केवल दो ही सब्जेक्ट की क्लासेज मिल पाती हैं. झालावाड़ जिले में भी इसी तरह के हालात हैं. पिडावा कॉलेज में एक फैकल्टी तैनात है, यहां पर करीब 250 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है, इसी तरह से चौमहला में दो फैकल्टी है. खानपुर में भी दो फैकल्टी है. वही बारां जिले के शाहबाद में भी दो फैकल्टी है. जबकि स्वीकृत फैकल्टी के पद प्रिंसिपल मिलाकर आठ हैं. जबकि इन कॉलेजों में माना जाए तो करीब 4000 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत हैं.

Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती

सरकारी बना तो दिया लेकिन...: बारां जिले के छीपाबडौद के प्रेम सिंह सिंघवी और बूंदी जिले के नैनवा में भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा कॉलेज को बजट घोषणा के बाद प्राइवेट से सरकारी में बदल दिया. यहां पर स्थाई प्रिंसिपल और स्टाफ भी नहीं लगाया गया है. हालांकि वहां पर प्राइवेट फैकल्टी ही वर्तमान में पढ़ा रही है, जिन्हें किसी तरह का कोई भुगतान नहीं मिल रहा है. साथ ही सरकार ने भी वहां पर स्थाई नियुक्ति भी नहीं दी है. बीते 6 महीने से लगातार यह फैकल्टी भुगतान की मांग को लेकर सहायक निदेशक डॉ. रघुराज सिंह परिहार को पत्र भेज रहे है. इस पर डॉ परिहार का कहना है कि वह भी इसे कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय भेज देते हैं.

Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

1 महीने के डेपुटेशन पर लगाया...अब भूल गए: हिंडोली में भी राज्य सरकार ने कॉलेज खोल दिया था. तीन साल पहले 2020 में खोला गया था. यहां पर करीब 350 बच्चे पढ़ रहे हैं. बूंदी कॉलेज से प्रोफेसर रमेश चंद मीणा को डेपुटेशन पर हिंडोली भेज दिया था, इसके बाद से वे ही प्रिंसिपल और फैकल्टी हैं. यहां पर दो फैकल्टी को अलग-अलग बार ट्रांसफर कर लगाया, लेकिन एक फैकल्टी स्टे लेकर आ गई. वहीं दूसरी ने ज्वाइन नहीं किया. जिन्हें नोटिस भी दिया गया है. कॉलेज में एक लैब असिस्टेंट बाबू का काम करते हैं. साथ ही एक फोर्थ क्लास भी लगाया हुआ है. प्रिंसिपल रमेश चंद्र मीणा का कहना है कि पहले मुझे 1 महीने के लिए यहां पर भेजा गया था. बाद में लगातार आदेश जारी कर डेपुटेशन को बढ़ाते रहे. अब तो इसका आदेश देना ही भूल गए है.

उधार की बिल्डिंगों में कॉलेज: उच्च शिक्षा के हालात इस तरह से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने जितने भी नए कॉलेज खोले हैं, उनमें हाड़ौती में अधिकांश के पास अभी भवन नहीं है. कोटा जिले के कनवास और बूंदी जिले के हिंडोली का कॉलेज सरकारी स्कूल में चल रहा है. कोटा जिले के इटावा का कॉलेज त्यागी धर्मशाला में संचालित हो रहा है. बारां जिले के छबड़ा का कॉलेज भी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है.मांगरोल का कॉलेज पुराने अस्पताल भवन में संचालित हो रहा है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक कोटा डॉ. रघुराज सिंह परिहार का कहना है कि सभी कॉलेजों को भूमि का आवंटन हो गया है, निर्माण भी कई का चल रहा है. जल्द ही इन्हें भवन मिल जाएंगे.

स्कॉलरशिप से लेकर एडमिशन तक सब पेंडिंग: कॉलेजों में स्टाफ नहीं होने के चलते बच्चों को पढ़ाई के अलावा भी अन्य कई कार्यो में परेशान होना पड़ता है. इक्के दुक्के स्टाफ पर ही पूरी जिम्मेदारी होने के चलते स्टूडेंट्स के भी कई काम पेंडिंग रह जाते. इनमें बच्चों की स्कॉलरशिप, ऑनलाइन पोर्टल, फीस डिपॉजिट, एग्जाम और एडमिशन से लेकर कई तरह के कार्य शामिल है. बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के बारे में तो यह फैकल्टी सोच भी नहीं सकती है कि क्योंकि पढ़ाई ही बच्चों की नहीं हो पा रही है. कॉलेज में क्लासेज नहीं लगने के चलते बच्चे भी केवल एडमिशन ही लेकर खानापूर्ति कर रहे हैं.

अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं फैकल्टी लगा दे: कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रघुराज सिंह हाडा का कहना है कि इन कॉलेजों से लगातार उन्हें पत्र मिलते हैं. जिन्हें वे आगे आयुक्तालय शिक्षा सचिव और शिक्षा मंत्री को भेज देते हैं और इन सभी कॉलेजों में फैकल्टी बढ़ाने और स्टाफ लगाने का आग्रह करते हैं, लेकिन अभी ऐसा संभव नहीं हो पाया है (Reality of higher education ). फीस जमा करने से लेकर कई काम अटक जाते हैं. जिनको लेकर स्टूडेंट्स हमसे यहां आकर मांग करते हैं. जिसका भी समाधान बड़ी मुश्किल से निकाला जाता है. खुद डॉ. परिहार का मानना है कि वहां मौजूद फैकल्टी केवल कागजी कार्रवाई के अलावा अन्य काम नहीं कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.