ETV Bharat / state

कोटा में 500 बीघा में आरएसी बना रही ग्रीन जोन, इस साल लगाया 10 हजार वृक्ष - RAC Battalion news

कोटा के आरएसी बटालियन ने ग्रीन जोन बनाने की पहल की. ग्रीन जोन पूरी तरह विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा.

RAC soldiers worked hard to create 'Green Zone'
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:10 AM IST

कोटा. कुछ अच्छा करने की सोचा जाए तो क्या नहीं संभव है. शहर में आरएसी बटालियन ने 'पांच सौ' बीघा में ग्रीन जोन बनाने की पहल सुरूवात की है. इस पहल में शहर की जनता ने भी सहयोग किया है. साथ ही आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत की. आरएसी कमांडेंट ने कहा है कि कोटा दक्षिण के जिस एरिया में आरएसी की बटालियन है, वहां पर हरियाली कम थी और प्रदूषण भी ज्यादा था.

आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत कर बनाया 'ग्रीन जोन'

ऐसे में उन्होंने इस एरिया में 'ग्रीन जोन' बनाने की पहल की है. उनका कहना है कि कोटा दक्षिण के इस एरिया में ग्रीन जोन विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही थर्मल से होने वाले प्रदूषण को भी काउंटर यह ग्रीन जोन करेगा.

यह भी पढ़ें- कोटाः देश की जनता की मांग पर अनुच्छेद 370 हटाया गया- स्पीकर ओम बिड़ला

साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस पार्टनरशिप के जरिए यह महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने किया है. आरएसी की पांचसौ बीघा जमीन में अस्सी फ़ीसदी जमीन पथरीली है. ऐसे में जन सहयोग के जरिए ही इसमें मिट्टी डलवाई गई है. उसके बाद पौधे रोपने का कार्य किया गया है. इस पूरे कार्य को डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया की इस साल 'दस हजार' पौधे लगाए हैं और आरएसी के जवान पूरा ध्यान रहे हैं कि जो पौधे उन्होंने लगाएं. वह पूरे के पूरे पेड़ बने. साथ ही आगे भी इस तरह का कार्य 'ग्रीन जोन' में जारी रहेगा.

कोटा. कुछ अच्छा करने की सोचा जाए तो क्या नहीं संभव है. शहर में आरएसी बटालियन ने 'पांच सौ' बीघा में ग्रीन जोन बनाने की पहल सुरूवात की है. इस पहल में शहर की जनता ने भी सहयोग किया है. साथ ही आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत की. आरएसी कमांडेंट ने कहा है कि कोटा दक्षिण के जिस एरिया में आरएसी की बटालियन है, वहां पर हरियाली कम थी और प्रदूषण भी ज्यादा था.

आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत कर बनाया 'ग्रीन जोन'

ऐसे में उन्होंने इस एरिया में 'ग्रीन जोन' बनाने की पहल की है. उनका कहना है कि कोटा दक्षिण के इस एरिया में ग्रीन जोन विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही थर्मल से होने वाले प्रदूषण को भी काउंटर यह ग्रीन जोन करेगा.

यह भी पढ़ें- कोटाः देश की जनता की मांग पर अनुच्छेद 370 हटाया गया- स्पीकर ओम बिड़ला

साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस पार्टनरशिप के जरिए यह महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने किया है. आरएसी की पांचसौ बीघा जमीन में अस्सी फ़ीसदी जमीन पथरीली है. ऐसे में जन सहयोग के जरिए ही इसमें मिट्टी डलवाई गई है. उसके बाद पौधे रोपने का कार्य किया गया है. इस पूरे कार्य को डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया की इस साल 'दस हजार' पौधे लगाए हैं और आरएसी के जवान पूरा ध्यान रहे हैं कि जो पौधे उन्होंने लगाएं. वह पूरे के पूरे पेड़ बने. साथ ही आगे भी इस तरह का कार्य 'ग्रीन जोन' में जारी रहेगा.

Intro:कोटा के जिस एरिया में आरएसी की बटालियन है वहां पर हरियाली कम थी और पोलूशन भी ज्यादा था. ऐसे में आरएसी ने ग्रीन जोन बनाने की पहल की है. ग्रीन जोन पूरी तरह विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही थर्मल से होने वाले पॉल्यूशन को भी काउंटर यह ग्रीन जोन करेगा.


Body:कोटा.
कोटा शहर में आरएसी ने 500 बीघा में ग्रीन जोन बनाने की पहल शुरू की है इस पहल में शहर की जनता ने भी सहयोग किया है. साथ ही आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत की है आरएसी कमांडेंट राहुल कोटेकी ने कहा है कि कोटा दक्षिण के जिस एरिया में आरएसी की बटालियन है वहां पर हरियाली कम थी और पोलूशन भी ज्यादा था. ऐसे में उन्होंने इस एरिया में ग्रीन जोन बनाने की पहल की है. उनका कहना है कि कोटा दक्षिण के इस एरिया में ग्रीन जोन विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही थर्मल से होने वाले पॉल्यूशन को भी काउंटर यह ग्रीन जोन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस पार्टनरशिप के जरिए यह महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने किया है. आरएसी की 500 बीघा जमीन में 80 फ़ीसदी जमीन पथरीली है. ऐसे में जन सहयोग के जरिए ही इसमें मिट्टी डलवाई गई है. उसके बाद पौधे रोपने का कार्य किया गया है. इस पूरे कार्य को डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है.


Conclusion:आरएसी के डिप्टी कमांडेंट पवन जैन का कहना है कि उन्होंने 500 बीघा में इस साल 10000 पौधे लगाए हैं और आरएसी के जवान पूरा ध्यान रहे हैं रहे हैं कि जो पौधे उन्होंने लगाएं. वह पूरे के पूरे पेड़ बने. साथ ही आगे भी इस तरह का कार्य ग्रीन जोन में जारी रहेगा.

पैकेज में बाइट का क्रम


बाइट-- राहुल कोटेकी, कमांडेंट, आरएसी कोटा
बाइट-- पवन जैन, डिप्टी कमांडेंट, आरएसी कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.