कोटा. कुछ अच्छा करने की सोचा जाए तो क्या नहीं संभव है. शहर में आरएसी बटालियन ने 'पांच सौ' बीघा में ग्रीन जोन बनाने की पहल सुरूवात की है. इस पहल में शहर की जनता ने भी सहयोग किया है. साथ ही आरएसी के जवानों ने जमकर मेहनत की. आरएसी कमांडेंट ने कहा है कि कोटा दक्षिण के जिस एरिया में आरएसी की बटालियन है, वहां पर हरियाली कम थी और प्रदूषण भी ज्यादा था.
ऐसे में उन्होंने इस एरिया में 'ग्रीन जोन' बनाने की पहल की है. उनका कहना है कि कोटा दक्षिण के इस एरिया में ग्रीन जोन विकसित हो जाने के बाद आने वाली फ्यूचर जनरेशन को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही थर्मल से होने वाले प्रदूषण को भी काउंटर यह ग्रीन जोन करेगा.
यह भी पढ़ें- कोटाः देश की जनता की मांग पर अनुच्छेद 370 हटाया गया- स्पीकर ओम बिड़ला
साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस पार्टनरशिप के जरिए यह महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने किया है. आरएसी की पांचसौ बीघा जमीन में अस्सी फ़ीसदी जमीन पथरीली है. ऐसे में जन सहयोग के जरिए ही इसमें मिट्टी डलवाई गई है. उसके बाद पौधे रोपने का कार्य किया गया है. इस पूरे कार्य को डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया की इस साल 'दस हजार' पौधे लगाए हैं और आरएसी के जवान पूरा ध्यान रहे हैं कि जो पौधे उन्होंने लगाएं. वह पूरे के पूरे पेड़ बने. साथ ही आगे भी इस तरह का कार्य 'ग्रीन जोन' में जारी रहेगा.