कोटा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि कांग्रेस वर्कर बीजेपी के वर्कर के बराबर तर्क नहीं कर पाते, इसलिए पार्टी पिछड़ रही है.
कोटा दौरे पर आए काजी निजामुद्दीन ने कोटा देहात और कोटा शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. काजी निजामुद्दीन ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस का वर्कर अपनी पार्टी की उपलब्धियों को नहीं बता पाता है. किसी भी सामाजिक समारोह या सोशल गैदरिंग में जब जाते हैं, तब बीजेपी का कार्यकर्ता अपनी पूरी आईडियोलॉजी के मुताबिक लोगों को पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी देता है. वह अपने तर्कों के जरिए लोगों को बीजेपी की ओर आकर्षित कर देता है. हालांकि कांग्रेस का कार्यकर्ता यह नहीं कर पाता है.
पढ़ेंः सचिन पायलट मजबूत स्तम्भ, खड़गे रखे हैं पैनी नजर, कर्नाटक के बाद राजस्थान पर फैसला-काजी निजामुद्दीन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्कर को आंतरिक विवादों के मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए. इसके लिए हमारे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई और प्रधानमंत्री मोदी बने, तब उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. जबकि अगर ऐसा कांग्रेस कर देती, तो बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर कई जगह पर नुकसान पहुंचा देती, लेकिन हम ऐसे मुद्दों को नहीं उठा पाते हैं. बीजेपी का वर्कर इन मुद्दों पर मजबूत है, जबकि हमारा वर्कर कमजोर है. उन्होंने कहा कि हाड़ौती में 5 तरीके से बिजली बन रही है. इसकी शुरुआत कांग्रेस के जमाने में हुई थी, लेकिन हम ऐसे मुद्दों को भुना नहीं पाते हैं.
पढ़ेंः सहप्रभारियों ने नेताओं से ली फीडबैक, वहीं डोटासरा संग वार्ता करते दिखे मंत्री कटारिया और जाट
फ्यूल सरचार्ज पर सवाल पूछते ही छोड़ी पीसीः मीडिया ने जब निजामुद्दीन काजी से सवाल किया कि राजस्थान में बिजली सस्ती करने की बात महंगाई राहत शिविर के जरिए कांग्रेस कर रही है, लेकिन फ्यूल चार्ज के नाम पर वसूली हो रही है. इस संबंध में उन्होंने जवाब दिया कि वह संगठन से जुड़े व्यक्ति हैं. सरकार से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. इसके साथ ही पहले ही सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर रवाना होने लगे. जब मीडिया ने उनसे कहा कि सवाल संगठन के भी किए जाएंगे, तब भी वे नहीं रुके.
पढ़ेंः धौलपुर में बोलीं अमृता धवन,कांग्रेस में मतभेद हैं मनभेद नहीं, कर्नाटक में संगठन की बदौलत मिली सफलता
कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेरः इस कार्यक्रम के बाद देहात की मीटिंग श्रीनाथपुरम में स्थित निजी होटल में आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया. यह शेर निद्रा में चला गया तो, मुश्किल हो जाएगी. प्रदेश में दोबारा सरकार बनानी है, इसलिए इस बब्बर शेर को सोने नहीं दिया जाएगा. साथी कार्यकर्ताओं से वादा किया कि उनकी सभी बातों को आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. इस बैठक में विशिष्ट अतिथि राजस्थान सफाई बोर्ड के चेयरमैन किशन जेदिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देशराज मीणा, सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर व जिला अध्यक्ष सरोज मीणा मौजूद थे.