ETV Bharat / state

कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस - police filed a case in attack on kota stone association president

कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नरेंद्र काला के छोटे भाई नवीन काला ने 3 जनों के खिलाफ नामजद और 4-5 अन्य के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया है. कोटा स्टोन व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने पारस जैन से मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

Kota news , fatal attack on the kota stone association president
कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:32 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नरेंद्र काला के छोटे भाई नवीन काला ने 3 जनों के खिलाफ नामजद और 4-5 अन्य के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी पारस जैन रामगंजमंडी आए. कोटा स्टोन व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने पारस जैन से मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं

बता दें कि घायल नरेंद्र काला को कोटा के निजी अस्पताल रेफर किया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने नरेंद्र काला का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने बात कही. नवीन काला ने रामगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई पर उनके कार्यालय में घुसकर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर एक दूसरे को नाम से बोल रहे थे.

पढ़ें: जोधपुर में देह व्यापार का खुलासा, 3 महिलाओं सहित 8 लोग गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह और थाना सीआई हरीश भारती के नेतृत्व में टीम बना दी गई है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पारस जैन ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाम सामने आया है, जिस कार से अपराधी आए थे. उसके मालिक का पता चल गया है. लेकिन आरोपी अभी दस्तयाब नहीं हुए हैं. इसलिए कुछ भी मामले में साफ नहीं है.

रामगंजमंडी (कोटा). कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नरेंद्र काला के छोटे भाई नवीन काला ने 3 जनों के खिलाफ नामजद और 4-5 अन्य के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी पारस जैन रामगंजमंडी आए. कोटा स्टोन व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने पारस जैन से मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं

बता दें कि घायल नरेंद्र काला को कोटा के निजी अस्पताल रेफर किया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने नरेंद्र काला का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने बात कही. नवीन काला ने रामगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई पर उनके कार्यालय में घुसकर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर एक दूसरे को नाम से बोल रहे थे.

पढ़ें: जोधपुर में देह व्यापार का खुलासा, 3 महिलाओं सहित 8 लोग गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह और थाना सीआई हरीश भारती के नेतृत्व में टीम बना दी गई है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पारस जैन ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाम सामने आया है, जिस कार से अपराधी आए थे. उसके मालिक का पता चल गया है. लेकिन आरोपी अभी दस्तयाब नहीं हुए हैं. इसलिए कुछ भी मामले में साफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.